Saturday , June 29 2024
Breaking News

Xiaomi ने 21 दिन में बेच डाले 10 लाख से ज्यादा Mi 11 स्मार्टफोन, ऐसा क्या खास है इसमें

Xiaomi Mi 11, Xiaomi Sale, Mi 11 Price:digi desk/BHN/ Xiaomi ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 11 लॉन्च किया है. क्वालकॉम के लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 888 के साथ आनेवाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है. चीन में लॉन्च हुआ यह हैंडसेट 1 जनवरी को सेल के लिए उपलब्ध हुआ और 21 दिनों में इसके 10 लाख युनिट्स बिक गए.

Xiaomi ने बताया है कि उसने Mi 11 स्मार्टफोन के 21 दिनों में एक मिलियन से ज्यादा फोन बेच दिये हैं. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, शाओमी की पहली सेल में महज पांच मिनट के अंदर 3,50,000 लोगों ने Xiaomi Mi 11 को खरीद लिया था. इस सेल दौरान कंपनी ने 1.5 अरब युआन (लगभग 17 अरब रुपये) का रेवेन्यू जेनरेट किया था.

Xiaomi Mi 11 के फीचर्स
Display : 6.81 inch (1440×3200)
Processor : Qualcomm Snapdragon 888
OS : Android 11
RAM : 8GB
Front Camera : 20MP
Rear Camera : 108MP + 13MP + 5MP
Storage : 128GB
Battery Capacity : 4,600mAh

About rishi pandit

Check Also

जियो के बाद एयरटेल ने भी बढ़ाया मोबाइल टैरिफ

नई दिल्ली  जिस बात की आशंका जताई जा रही थी, वह सही साबित हो रही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *