कलेक्टर ने की चुनाव प्रकोष्ठ की तैयारियों की समीक्षा


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस सप्ताह कभी भी लोकसभा निर्वाचन 2024 की घोषणा की जा सकती है। इसके साथ ही जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो जाएगी। लोकसभा निर्वाचन के सुचारू संचालन के लिए गठित सभी प्रकोष्ठ के नोडल और सहायक नोडल अधिकारी चुनाव पूर्व की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी अब इलेक्शन मोड में आये। सेक्टर अधिकारी अपने आवंटित क्षेत्रों का सतत भ्रमण करना प्रारंभ करें। निर्वाचन आयोग को भेजी जाने वाली सभी प्रकार की जानकारियां समय-सीमा में तत्काल भेजना सुनिश्चित करें। सोमवार को समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में कलेक्टर ने आसन्न लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों की समीक्षा की। इस मौके पर एसडीएम नीरज खरे, एसके गुप्ता, एपी द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर गोविंद सोनी, सोमेश द्विवेदी सहित सभी प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी और जिला विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने प्रकोष्ठ वार नोडल अधिकारियों से अब तक की गई कार्यवाही तैयारियों की वन-टू-वन चर्चा कर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अब इलेक्शन मोड में आयें और लोकसभा निर्वाचन पूरी तरह त्रुटि रहित (इरर फ्री) संपन्न कराये। कलेक्टर ने कहा कि चुनाव में हर कार्य पूरी गंभीरता से करें, प्रशिक्षण ठीक तरह से लें। उन्होंने कहा कि अति आत्मविश्वास में गलतियां हो जाती है। चुनाव में गलतियां अक्षम्य होती है। पिछले विधानसभा चुनाव में दो-तीन पीठासीन अधिकारी मतदान के दौरान ईवीएम की सीआरसी करना भूल गए थे। उन्होंने दंडित कर उनकी वार्षिक वेतन वृद्धियां रोक दी गई है। कलेक्टर ने कहा कि पिछले चुनाव में मतदान दलों को मानदेय वितरण में विलंब हुआ था। लोकसभा चुनाव में सुनिश्चित करें कि मतदान संपन्न कराने के साथ ही मतदान दलों को मानदेय का भुगतान मिल जाए। कलेक्टर ने नगरीय निकायों के सीएमओ और जनपद के सीईओ तथा संपत्ति विरूपण दस्ते को पूरी तैयारी में रहने के निर्देश दिए हैं। ताकि आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होते ही 24 घंटे के भीतर संपत्ति विरूपण की सामग्री हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
स्वीप गतिविधियों की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने कहा कि आदर्श आचरण संहिता लगने के पश्चात कोई भी ईवीएम फील्ड में नहीं रहनी चाहिए। ईवीएम जागरूकता के लिए ईवीएम का किया जा रहा प्रदर्शन बैनर के साथ ही प्रदर्शित किया जाए। उन्होंने कहा कि इन फोर्स मेंट एजेंसी के विभाग अपनी पूरी तैयारी रखें और दैनिक कार्यवाही की रिपोर्ट उसी दिन देवे। कलेक्टर ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से समरी रिवीजन के दौरान प्राप्त फॉर्म 6 और 7 की पेडेसी क्लियर कर इसे जीरो पर लाने के निर्देश दिए।
सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा
समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने आदर्श आचरण संहिता लगने के पूर्व आधिकाधिक प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा में कलेक्टर ने हर बार टीएल में अनुपस्थित रहने पर मार्कफेड के जिला प्रबंधक और उपसंचालक कृषि मनोज कश्यप तथा उप संचालक उद्यानिकी एनएस कुशवाह को बिना किसी सूचना के गायब रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने उप संचालक कृषि और उप संचालक उद्यानिकी को शाम 6 बजे से रबी उपार्जन संबंधी होने वाली वर्चुअल बैठक में शामिल होने के लिये तुरंत मुख्यालय लौटने के निर्देश दिए।