सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार 9 मार्च 2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (ए.डी.आर. सेंटर), सतना में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। प्रधान जिला न्यायाधीश ने अपने उदबोधन में उपस्थित समस्त न्यायाधीशगणों, अधिवक्ताओ, पक्षकारों को संबोधित करते हुए कहा कि लोक अदालत में प्रकरणों का निराकरण परस्पर सहमति से कराने पर समय एवं धन की बर्बादी रोकी जा सकती है। उन्होंने नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण कराये जाने का आहवान किया।
नेशनल लोक अदालत में न्यायालयो में लंबित कुल 888 एवं प्रिलिटिगेशन के 1692 प्रकरणों सहित कुल 2580 प्रकरणों का निराकरण आपसी सहमति से किया गया। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश एस.सी. राय, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्रीमती नोरिन निगम, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती अनीता खजुरिया सहित समस्त न्यायाधीशगण, जिला विधिक सहायता अधिकारी मुहम्मद जीलानी, जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारीगण एवं कार्यकारिणी से जुड़े अधिवक्तागण तथा बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags #bhaskarhindinews #bhaskarhindinews.com #bhaskarhindinewsddalhi #bhaskarhindinewsindia #bhaskarhindinewsmp #bhaskarhindinewsmumbai #bhaskarnewshindi #mp #satna #satnanews #satnavindhya #satnavindhyanews
Check Also
Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए
शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …