सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ नगरीय एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने शनिवार को धवारी स्थापित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का शुभारंभ किया। राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने कहा कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के बन जाने से शहर का गंदा पानी और मल अब नदी में नहीं मिलेंगे तथा इस प्लांट में फिल्टर किया जाएगा। इस अवसर पर सांसद गणेश सिंह, महापौर योगेश ताम्रकार तथा सहायक नगर निगम आयुक्त भूपेन्द्र देव परमार सहित नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री वर्मा ने किया लोक अभियोजन की कार्यशाला का उद्घाटन
सतना 9 मार्च 2024/कलेक्टर अनुराग वर्मा ने शनिवार को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सतना में आयोजित लोक अभियोजन की कार्यशाला का उद्घाटन किया। कलेक्टर श्री वर्मा ने विविध परिउद्देश्य में अभियोजन दक्षता संवर्धन के विषय पर चर्चा की। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता भी उपस्थित रहे।
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा हेतु उड़नदस्ता दल गठित
सतना 9 मार्च 2024/राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2023 11 मार्च से 16 मार्च को शासकीय व्यंकट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतना में प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक एक सत्र में आयोजित की जा रही है। परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन हेतु कानून व्यवस्था हेतु उड़नदस्ता दल गठित किये गये है। जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 के लिए प्रशासकीय अधिकारी संयुक्त कलेक्टर नीरज खरे मोबाइल नम्बर 9425145097 एवं सदस्य सहायक अधीक्षक कलेक्ट्रेट विनोद कुमार चतुर्वेदी को नियत किया गया है।
व्यय लेखा दरों के निर्धारण की बैठक 12 मार्च को
सतना 9 मार्च 2024/अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार द्वारा बताया गया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए व्यय लेखा दरों के निर्धारण के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक 12 मार्च 2024 को सायं 5 बजे संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
Tags #bhaskar #bhaskarhindinews #bhaskarhindinews.com #bhaskarhindinewsddalhi #bhaskarhindinewsmp #bhaskarhindinewsmumbai #bhaskarnewshindi #mpnews #mpvindhyanews #satmampnews #satna #satnamp #satnanews #vindhya
Check Also
Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए
शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …