Thursday , May 29 2025
Breaking News

Satna: दो दिवसीय कृषक सेमीनार का जिला स्तरीय कार्यक्रम संपन्न


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा दो दिवसीय कृषक सेमिनार टाउन हॉल सेमरिया चौक सतना का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख वैज्ञानिक श्री आर. एस. नेगी द्वारा कृषकों को टमाटर की खेती वैज्ञानिक तरीके से कैसे करे एवं टमाटर के प्रसंस्कृत उत्पाद तैयार कर अधिक से अधिक मुनाफा कैसे कमाया जा सकता है। कार्यक्रम में किसानों को विभागीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।ं उपस्थित वैज्ञानिकों द्वारा उद्यानिकी फसलों की वैज्ञानिक तकनीकी के साथ-साथ फसलों में लगने वाले विभिन्न रोगो एवं कीटों के साथ-साथ जल प्रबंधन की तकनीकी को कृषकों को बताया गया एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक उद्यान सतना नारायण सिंह कुशवाह द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन अंतर्गत संचालित प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी गई। वर्तमान में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत स्प्रिंकलर, मिनीस्प्रिंकलर, एवं ड्रिप सिंचाई की सामग्री विभाग से अनुदान में प्राप्त करने के लिए आफलाईन आवेदन कर सकते है एवं योजना का लाभ ले सकते है। कार्यक्रम में जिले भर के लगभग 400 किसान उपस्थित हुए। इस मौके पर पूर्व विधायक रामप्रताप सिंह, डीन ए.के.एस यूनिर्वसिटी डॉ. एस.एस तोमर, वैज्ञानिक ग्रामोदय विश्वविद्यालय एस. एस. सिंह, सहायक संचालक उद्यान रेवरा फार्म अनिल सिंह, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी बी. एस. सेंगर उपस्थित रहे।

8 मार्च को महिला मतदाताओं को किया जायेगा जागरूक

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म0प्र0 भोपाल द्वारा 8 मार्च 2024 को विश्व महिला दिवस मनाये जाने के निर्देश दिये है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार द्वारा गर्गी सिंह (यूथ आईकॉन) सतना एवं अर्चना कुशवाहा (यूथ आईकॉन) अमकुई (नागौद) को विश्व महिला दिवस के अवसर पर जिले की महिला मतदाताओं को जागरूक करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट करने के साथ ही नोडल अधिकारी स्वीप को विश्व महिला दिवस के कार्यक्रमों का वीडियो उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को ग्राम सभाओं का होगा आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्राम सभाओं में विभिन्न विभागों के एजेंडा बिन्दुओं को शामिल करने के निर्देश दिये गये हैं। ग्राम सभाओं में महिला एवं बाल विकास विभाग अन्तर्गत बाल विवाह न किये जाने हेतु जागरूकता, जन्म के समय लिंगानुपात में सुधार, लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण के लिए जागरूकता के अतिरिक्त पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत गौरव दिवस आयोजन, ई-सेवा केन्द्र पर चर्चा, श्रम विभाग अन्तर्गत संबल योजना तथा सामाजिक न्याय एवं दिव्यांजन सशक्तीकरण विभाग अन्तर्गत विभिन्न पेंशन योजनाओं तथा जनमन योजना एवं शासन की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी रखे जाने के निर्देश दिये गये हैं।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *