Thursday , May 9 2024
Breaking News

Satna: जनसुनवाई में 56 आवेदकों के प्रकरणों की हुई सुनवाई


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर गोविंद सोनी ने जिले के विभिन्न अंचलों से आए 56 आवेदकों की समस्याएं सुनी और समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर सुमेश द्विवेदी सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में जमीन का सीमांकन कराने, अनुकंपा नियुक्ति, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, खाद्यान पात्रता पर्ची, दाखिल-खारिज कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना, अवैध कब्जा हटाने, राशन कार्ड बनाने, विद्युत समस्या, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, जमीन का कब्जा दिलाने, चिकित्सा सहायता, रोजगार दिलाने, भरण-पोषण और संबल योजना के लाभ संबंधी आवेदन लेकर आवेदक जनसुनवाई में पहुंचे।

मैहर की जनसुनवाई में प्राप्त हुये 51 आवेदन

मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में मैहर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड ने 51 आवेदकों की समस्याओं पर सुनवाई की। आवेदकों से शिकायतों के प्राप्त आवेदनों पर सुनवाई करते मैहर कलेक्टर कार्यालय के सभागार में जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में मुख्यताः बिजली, जमीनी विवाद, खाद्यान, सीमांकन और महिला उत्पीडन संबंधी आवेदन प्राप्त किए गए। मैहर से रिंकी सिंह द्वारा बताया गया कि नीलकंठ विश्वद्यालय छात्रा हूं। मेरी छात्रवृत्ति न मिलने के कारण कालेज की फीस जमा नही कर पाने के बदले कालेज द्वारा 10वी और 12वी की अंकसूची जमा कर ली गई है। अंकसूची मांगे जाने पर नहीं दी जा रही है। मेरी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कालेज की फीस जमा करने में असमर्थ हूं। इसी तरह ग्राम सिरमिली के रमेश द्वेवदी ने बताया कि विगत एक वर्ष से विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 3000 रूपये प्रति माह बिजली का बिल दिया जा रहा है, जो की खपत से ज्यादा है। मैहर वार्ड क्रमांक-21 बाबा तालाब के सामने निवासी गिरधारी लाल चौरसिया ने बताया की मुख्य नाली बंद होने के कारण नाली के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। जिससे घरों में पानी भर रहा है। प्राप्त आवेदनों के आधार पर कलेक्टर श्रीमती बाटड ने कार्यवाही करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारी को जांच कर समस्या का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिये। इस मौके पर एसडीएम सुरेश जादव, जनपद सीईओ प्रतिपाल बागरी एवं मैहर जिले के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में 121 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के विभिन्न विभागों में चयनित 8837 नव नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये एवं सभी को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी। जिला पंचायत सतना के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांसद गणेश सिंह ने 121 नव नियुक्त अभ्यर्थियों को प्रतीक स्वरूप नियुक्ति पत्र वितरित किया। इनमें राजस्व विभाग के 65, लोक स्वास्थ्य विभाग के 15, कृषि विभाग के 39 तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 2 नव नियुक्त अभ्यर्थी शामिल है। जिला स्तरीय कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की संबोधन का वर्चुअल प्रसारण अतिथियों की उपस्थितियों में नव नियुक्त अभ्यर्थियों द्वारा बड़ी स्क्रीन में देखा गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, महापौर योगेश ताम्रकार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सुस्मिता सिंह, अपर कलेक्टर ऋषि पवार सहित अधिकारी तथा बड़ी संख्या में नव नियुक्त अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
सांसद श्री सिंह ने नव नियुक्त अभ्यर्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए कहा कि छोटी नौकरी से शुरूआत होने के बावजूद आपके जीवन में खुशहाली आयेगी और परिवार सुखी रहेगा। लेकिन अध्ययन करना और आगे बढ़ने का रास्ता बंद मत करना। जीवन में जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाये तब तक रूकना नहीं है। सांसद श्री सिंह ने कहा कि आपके द्वारा जो भी सेवायें दी जायेंगी। यह ध्यान रहे कि ये सेवायें सिर्फ आपकी नहीं देश और समाज के लिए है। पूरी ईमानदारी के साथ सरकार और जनता की सेवा करने का संकल्प ले। क्योंकि इस सेवा में देश तथा जनता का हित निहित होता है। सांसद श्री सिंह ने कहा कि देश की जनसंख्या में 65 प्रतिशत युवा है। ये युवाओं का देश है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में रोजगार के बड़े अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प के साथ रोजगार उपलब्ध कराने के लिए स्टार्ट अप और मुद्रा बैंक लोन योजना की शुरूआत की। एमएसएमई सेक्टर को पर्याप्त राशि पहुंचाई। बड़ी इण्डस्ट्री लगवाई तथा दूसरे देशों को निवेश के लिए प्रोत्साहित किया। बहुत सारी मल्टीनेशनल कम्पनियां देश में आई योग्यता के आधार पर लाखों लोगों को रोजगार मिला। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सरकारी नौकरियों में लगी रोक को हटाते हर तीन महीने में नियुक्ति का मेला लगाकर लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण प्रारंभ किया। सांसद श्री सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का सबसे संपन्न और विकसित राज्य बनने की ओर अग्रसर है। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा महापौर ने भी विभिन्न विभागों के नव नियुक्त अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए ईमानदारी पूर्वक अपने-अपने सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करने का आग्रह किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कलेक्टर सभागार मैहर में देखा गया नियुक्ति पत्र वितरण का लाइव प्रसारण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में भोपाल से आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण मैहर जिला कलेक्टर कार्यालय के सभागार में अभ्यर्थियों द्वारा देखा व सुना गया। कार्यक्रम के दौरान मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी एवं कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड द्वारा विभिन्न विभागों के चयनित 31 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी गई। जिसमे राजस्व विभाग में चयनित पटवारी ज्योति सिंह, प्रवीण कुमारी रावत, जय सिंह, आदित्य बुनकर, दीनदयाल चौरसिया, राहुल त्रिपाठी, पृथु गौतम, प्रज्ञा दत्त साकेत, पुष्पेंद्र कुमार पटेल, बालेंद्र कुमार सिंह, स्वास्थ विभाग में नव नियुक्त एएनएम संगीता सिंह, श्रृष्टि नामदेव, भूमिका पाण्डेय, पल्लवी शर्मा, गीता भगत तथा फार्मासिस धीरज अग्रवाल, कृषि विभाग में रवि प्रकाश शुक्ला, प्रेमलता तडवाल, स्नेह कुमार, कुमकुम द्विवेदी, आकांक्षा सिंह, संजय सिंह, मन्नू, राजीव कुमार तिवारी, मृतुंजय तिवारी, विवेक शुक्ला, शिवम कुशवाहा, नितिन सिंह परिहार, प्राची पटेल, सर्वेश कुमार तिवारी, और संध्या सिंह शामिल हैं। इस मौके पर एसडीएम सुरेश जाधव, तहसीलदार जितेंद्र पटेल, बीआईओ डॉ. विजय अरक, डॉ. ज्ञानेश गौतम एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: बाल विवाह करने पर होगी सजा और जुर्माना

बाल विवाह की सूचना कंट्रोल रुम के दूरभाश 07672-494353 पर दे सकते हैं नागरिक सतना,भास्कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *