Saturday , June 1 2024
Breaking News

एस के रायपुर मैराथन में सुबह साढ़े बजे से दौडा रायपुर, 21 किमी में आशुतोष व रुक्मणी रही प्रथम

रायपुर

रविवार की अल सुबह बूंदाबादी के बीच साढ़े चार बजे रायपुर  को स्वच्छ सुंदर और स्वस्थ शहर  बनाने के लिए हजारों की संख्या में रायपुरियंश ने दौड़ लगाया। सबसे पहले हाफ मैराथन रेस का फलेग आॅफ हुआ।  इसके बाद छह बजे दस किलोमीटर तथा सुबह सात बजे तीन किमी की रेस को हरी झंडी दिखाकर फिल्म  अभिनेत्री महिमा चौधरी, एस के फाईनेंस के सीओओ समीर अरोडा, कार्यक्रम के आयोजक मुकेश मिश्रा ने रवाना किया।

महिमा चौधरी ने इस मौके पर कहा कि भाग दोड़ की इस दुनिया में फिटनेस की तरफ ध्यान देना बहुत जरूरी है। एस के रायपुर मेराथन द्वारा रायपुर को सेहत के लिए प्रेरित रहने की आज शुरूआत हो चुकी है, हम सबको फिट रहना जरूरी है।  कार्यकम के आयोजक मुकेश मिश्रा ने कहा कि एस के रायपुर मेराथन का आयोजन हर साल होगा, उन्होंने हजारों की तादाद में आये रायपुर वासियों का आभार जताया। हाफ मेराथन में आई जी जोधपुर पुलिस बी एन मीणा और इनकम टैक्स कमिश्नर श्रवण मीणा कई अधिकारीयों के साथ दौड़ते नज? आये। मेराथन में ट्रैफिक सेफ्टी अवेयरनेस को लेकर संजय शर्मा ए आई जी ट्रैफिक द्वारा म्यूजिकल नुकड़ नाटक भी किया गया।

यह रहे विजेता प्रतिभागी
इक्कीस किमी रन पुरूष  वर्ग में  आशुतोष कुमार एक घंटा 12 मिनट, ईश्वर प्रसाद सिन्हा एक घंटा 14 मिनट  , असलेश कुमार एक घंटा 15 मिनट ,   महिला वर्ग में रुक्मणी साहू एक घंटा 3 3  मिनट  , प्रियका साहू  एक घंटा 46 मिनट , किरण साहू एक  घंटा 58  मीनट अव्वल रहे। दस किमी रेस में निशंक चौरसिया 37 मिनट 47 सेकण्ड  ,करन साहू,43 मिनट एक सेकंड  , ओमकार दिवाकर 43  सेकंड 48 सेकंड , महिला वर्ग में भीमेश्वरी ठाकुर  48 मिनट 6  सेकंड , बलविंदर कोर  53 मिनट 54 सेकण्ड , यामनी सिन्हा 57 मिनट 47 सेकंड  अव्वल रही।

About rishi pandit

Check Also

स्वस्थ जीवन जीना है, तो तम्बाकू और उससे निर्मित पदार्थों को करे ना: राजेश मूणत

रायपुर आज 31 मई को दुनियाभर में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जा रहा है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *