Friday , May 17 2024
Breaking News

गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में

कलेक्टर ने ली तैयारियों संबंधी बैठक

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ जनवरी 2021 गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय में पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित होगा। राज्य शासन के निदेर्शानुसार नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के कारण गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन कोरोना प्रोटोकाल के अनुसार होगा। जिला मुख्यालय में प्रात: 9 बजे से पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जायेगा। इस आशय की जानकारी कलेक्टर अजय कटेसरिया की अध्यक्षता में संपन्न गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी संबंधी बैठक में दी गई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋजु बाफना, अपर कलेक्टर विमलेश सिंह, सभी एसडीएम और विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री कटेसरिया ने बताया कि जिला मुख्ययालय, नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद, जनपद एवं ग्राम पंचायतों के कार्यालयों में ध्वजारोहण के कार्यक्रम होंगे। जिला स्तरीय समारोह में जिला पुलिस बल, विशेष सशस्त्र बल और होमगार्ड द्वारा संयुक्त परेड का आयोजन किया जायेगा। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये एनसीसी एवं एनएसएस, स्कॉउट गाइड एवं शौर्य दल परेड में शामिल नहीं होंगे। समारोह में स्कूली बच्चों को भी शामिल नही किया जायेगा। आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं की उपलब्धियों एवं विकासपरख झाकिंया निकाली जायेंगी। कलेक्टर श्री कटेसरिया ने सभी संबंधित अधिकारियों को राज्य शासन के निदेर्शानुसार गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित होने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं लोकतंत्र सेनानियों को घर-घर जाकर सम्मानित किया जायेगा। परेड की रिहर्सल 24 जनवरी को प्रात: 9 बजे की जायेगी।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *