Friday , May 17 2024
Breaking News

आत्मनिर्भर अभियान के तहत रोजगार मेला 20 जनवरी को टाउनहाल में

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के तत्वाधान में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान के तहत जिला प्रशासन के सहयोग से वृहद रोजगार मेले का आयोजन 20 जनवरी को सतना जिला मुख्यालय के टाउन हाल में किया जा रहा है। रोजगार मेले के सफलतापूर्वक आयोजन के लिये कलेक्टर अजय कटेसरिया ने विभिन्न विभाग प्रमुख अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।

इसके अनुसार आयुक्त नगर निगम सतना को टाउन हाल में पेयजल, प्रसाधन, लाइट, अग्निशामक वाहन की उपलब्धता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को रोजगार मेला स्थल पर कानून एवं व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला रोजगार अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर आवश्यकतानुसार मंच बैठक व्यवस्था राज्य स्तर और स्थानीय स्तर कंपनियों से संपर्क कर आमंत्रण एवं स्थानीय सत्कार व्यवस्था, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र को सभी जनप्रतिनिधियों अधिकारियों को आमंत्रण पत्र वितरण, मंच व्यवस्था, डीआईओ एनआईसी को कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री महोदय के संबोधन के प्रसारण की व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को रोजगार मेले में आकस्मिक चिकित्सा, डॉक्टर, एम्बुलेंस की व्यवस्था, सेनेटाइजर एवं थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास को आंगनवाड़ी कार्यकतार्ओं के माध्यम से मेले का प्रचार-प्रसार एवं बालिका पूजन की व्यवस्था, प्रबंधक एनआरएलएम को मेला स्थल पर पंजीयन की व्यवस्था एवं प्रचार-प्रसार का दायित्व सौंपा गया है। रोजगार मेले का राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअल शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे और उनका संबोधन लाइव टेलीकास्ट सभी जिला स्तर पर वेबकास्टिंग के जरिये देखा एवं सुना जायेगा।

शिक्षित बेरोजगार युवक, युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय के संयोजन में आयोजित रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों एवं उद्योग संस्थानों को आमंत्रित किया गया है। रोजगार मेले में नवशक्ति प्रा.लि. जबलपुर, भारतीय जीवन बीमा निगम सतना, आइसर मोटर्स पीथमपुर (यशश्वी), एयु इस्माल माइक्रोफायनेंस सतना, वेल्सपन इंडिया प्रा.लि. गुजरात, सिग्नेट इंडस्ट्रीज पीथमपुर धार, एंड्राइड इण्डस्ट्रीज इंदौर, क्रोमवेल इंजीनियरिंग लि. भोपाल (यशश्वी), पॉथ वे कंसलटिंग सर्विसेस दिल्ली, बायो केयर सतना, इंडो फार्मा सतना, कैलिबर हंट सतना, जे.वाई प्लेसमेंट सतना सहित अन्य कंपनियां हिस्सा लेंगी। इन कंपनियों द्वारा 5वीं से स्नातक, डिप्लोमा एवं आईटीआई के समस्त ट्रेडों के उत्तीर्ण उम्मीदवारों जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य हो, को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। रोजगार मेले में युवक,युवतियां मूल अंकसूची एवं छायाप्रति, निवास प्रमाण-पत्र, वोटर आईडी कार्ड,आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन (यदि हो तो), नवीनतम छ: पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ उपस्थित हो सकते हैं। कोविड-19 के प्रोटोकाल के तहत रोजगार मेले में मास्क लगाना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *