सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 29 फरवरी को विकसित भारत की तर्ज पर विकसित मध्यप्रदेश के विशेष कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे। कार्यक्रम का करीब पांच सौ स्थानों पर सजीव प्रसारण भी होगा। व्यापक जन भागीदारी के इस कार्यक्रम में लोक कल्याण से जुड़े अनेक निर्माण कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास भी होगा। जन हितैषी योजनाओं से जुड़े कार्यक्रम में नागरिकों की भागीदारी उल्लास और उमंग के वातावरण में होगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सम्पूर्ण कार्यक्रम अनुशासन, गरिमा और शालीनता का प्रतीक होना चाहिए। विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास से प्रदेश के नागरिक बड़ी संख्या में लाभान्वित होंगे। प्रशासनिक अमले को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की भागीदारी भी सुनिश्चित करना है। प्रधानमंत्री श्री मोदी वीडियो लिंक से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में संबोधन देंगे। समस्त जिला मुख्यालयों, नगरीय निकायों के मुख्यालय और जिन स्थानों पर लोकार्पण एवं शिलान्यास होने हैं, उन कार्य स्थल पर सजीव प्रसारण किया जाएगा।
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की व्यवस्था लोकार्पण व भूमिपूजन स्थल के साथ ही नगरीय व जिला मुख्यालय में किये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक स्थल पर कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कार्यक्रम के गरिमामय में आयोजन के साथ व्यवस्थित ढंग से कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं।
सतना जिले में 51 करोड़ रुपये से अधिक की सड़कों का होगा शिलान्यास
कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सतना ने बताया कि 29 फरवरी को लोक निर्माण विभाग की सतना जिले में 51 करोड़ 48 लाख 91 हजार रुपये लागत से बनने वाली 54 किलोमीटर लंबाई की 14 नवीन सड़क निर्माण के कार्यों का शिलान्यास किया जायेगा। इनमें 143.88 लाख रुपये लागत से 1 किलोमीटर लबांई की मझगवां टाउन से बायपास तक की सड़क, 398.52 लाख रुपये से 4 किलोमीटर लंबाई की आलमपुर-सरसा पहुंच मार्ग सड़क, 180.70 लाख रुपये लागत से 4 किमी का सुंदरा सिंहपुर-गौशाला रौंड़ पहुंच मार्ग, 671.53 लाख रुपये लागत से 6.8 किमी का भरहुत कैथा-ददरी पहुंच मार्ग तथा 792.73 लाख रुपये लागत से 8.2 किमी लंबाई की खैरुआ हनुमान मंदिर-इटमा टोला सड़क निर्माण का शिलान्यास किया जायेगा। इसी प्रकार 483.86 लाख रुपये लागत से 5 किमी को खम्हरिया-झुकेही, 393.09 लाख रुपये लागत से 4 किमी का बंधी-बैरागल, 263.02 लाख रुपये से 3 किमी का बेलहटा पिपरिया टोला-सोनवर्षा, 404.77 लाख रुपये लागत से 4.6 किमी का बेला-पैपखरा, 299.13 लाख रुपये लागत से 3 किमी का गोरइया मल्लाहन टोला-गडरियान टोला, 151.08 लाख रुपये लागत से 1.9 किमी को रामपुर खारी-बठिया, 132.28 लाख लाख रुपये लागत से अमरपाटन रामपुर-बांधा, 363.4 लाख रुपये लागत से 4 किमी लंबाई का अकौना-अबेर तथा 470.92 लाख रुपये लागत से 5 किमी लंबाई के रामस्थान बम्हौरी से गोरइया खम्हरिया मार्ग का शिलान्यास होना शामिल है।
प्रकोष्ठ के अधिकारियों की बैठक आज
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 की गतिविधियों के सुचारु संपादन और संचालन के लिये विभिन्न प्रकोष्ठ बनाये गये हैं। इन प्रकोष्ठों में नियुक्त किये गये नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक 29 फरवरी को दोपहर 12 बजे से संयुक्त कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई है। संबंधितों को बैठक में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है।
मझगवां के एथेनॉल प्लांट का लोकार्पण 1 मार्च को
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव उज्जैन से वर्चुअली करेंगे लोकार्पित

मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं। जिसे इन्हें धरातल पर उतारने के लिए वृहद स्तर पर उज्जैन में आगामी 1 एवं 2 मार्च को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इससे उज्जैन, इंदौर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में औद्योगिक विकास के द्वार खुलेंगे। आगामी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024 राज्य की प्रगति को उजागर करेगी।
एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड क्षेत्रीय कार्यालय रीवा के कार्यकारी संचालक यूके तिवारी ने बताया कि उज्जैन में आयोजित हो रहे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024 के अवसर पर 1 मार्च को सतना जिले के मझगवां तहसील के ग्राम उमरिया में स्थापित 65 केएल प्रतिदिन उत्पादन क्षमता के एथेनॉल प्लांट इण्डो न्यूक्लियर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड का लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा वर्चुअली किया जायेगा। प्लांट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नगेन्द्र जैन गोयल ने बताया कि यह प्लांट 25 एकड़ भूमि पर 100 करोड़ रुपये से अधिक लागत से तैयार किया गया है। प्लांट की स्थापना से क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के साथ-साथ लगभग 800 व्यक्तियों को रोजगार भी प्राप्त होगा। 1 मार्च को मुख्यमंत्री जी द्वारा एनजी प्लांट के लोकार्पण के साथ ही द्वितीय यूनिट का शिलान्यास भी किया जायेगा।
ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट का दीक्षांत समारोह 29 फरवरी को
महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट का 11वीं दीक्षांत समारोह 29 फरवरी को दोपहर 2 बजे से विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होगा। समारोह की अध्यक्षता ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. भरत मिश्रा करेंगे। समारोह के मुख्यअतिथि आनंदम धाम पीठ श्रीधाम वृंदावन के पीठाधीश्वर सद्गुरु रितेश्वर जी होंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर (छत्तीसगढ़) के कुलपति प्रो. बलदेव भाई शर्मा उपस्थित रहेंगे। दीक्षांत भाषण इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी देंगे।