Monday , May 20 2024
Breaking News

महिला प्रीमियर लीग में एलिसा पैरी ने चौका लगाकर दिलाई आरसीबी को बड़ी जीत

नई दिल्ली 
महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) के पांचवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से पटखनी दी। गुजरात से मिले 108 रन के लक्ष्य को आरसीबी ने 12.3 ओवर में महज 2 विकेट खोकर हासिल किया। टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए 27 गेंदों पर 43 रन की तूफानी पारी खेली।

महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) के पांचवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से पटखनी दी। गुजरात से मिले 108 रन के लक्ष्य को आरसीबी ने 12.3 ओवर में महज 2 विकेट खोकर हासिल किया। टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए 27 गेंदों पर 43 रन की तूफानी पारी खेली।

इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 107 रन लगाए। टीम की ओर से हरलीन देओल ने सर्वाधिक 22 रन बनाए। गेंदबाजी में आरसीबी की ओर से सोफी मोलिनक्स ने तीन और रेणुका सिंह ने दो विकेट झटके। आरसीबी की यह लगातार दूसरी जीत है, जबकि गुजरात को दूसरी हार का मुंह देखना पड़ा है।

About rishi pandit

Check Also

T20 World Cup 2024: पहले भारतीय खिलाड़ी करेंगे आराम, USA रवाना होगी रोहित ब्रिगेड

नई दिल्ली आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत में अब काफी कम वक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *