Monday , July 14 2025
Breaking News

उद्योगों द्वारा रायपुर की हवा में घोल रहे है जहर ….

रायपुर

औद्योगिक क्षेत्र उरला व सिलतरा एरिया से निकलने वाले प्रदूषण न के कारण रायपुर के आसपास क्षेत्रो में हवा में जहर घुल रहा है। लोगो में स्वास से संबंधित बीमारियां की लगातार शिकायत दर्ज कराई जा रही हैं। इसके बाद भी शासन प्रशासन मुक बधीर बनकर रहना समझ से परे है।

टाटीबंध रिंग रोड 4 ,रिंग रोड 2, एवम सिलतरा, उरला क्षेत्र में उद्योगों से खतरनाक तरीके से जहर  उगलने वाली धुएं पूरे रायपुर को अपने जद में ले चुका है।माननीय मंत्री ओ पी चौधरी जी से इस संदर्भ में बात करने के हमारे द्वारा प्रयास किया गया ।

मंत्री जी ने फोन उठाना भी उचित नहीं समझा। नेशनंल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश पर पर्यावरण संरक्षण मंडल ने उद्योग, परिवहन, नगरीय प्रशासन,और कृषि विभाग को रायपुर , भिलाई,कोरबा में प्रदूषण की रोकथाम के लिए कार्ययोजना तैयार करने कहा है।केंद्रीय पर्यावरण संरक्षण मंडल ने देश भर के 102 शहरो की सूची तैयार की है। जिसमे छत्तिसगढ के तीन शहर है। जहा हवा में प्रदूषण की मात्रा अब विकट स्थिति में है।उरला सिलतरा औद्योगिक एरिया के कारण रायपुर संकट में, देश के गंभीर रूप से प्रदूषित शहरो में शामिल किए गए है।

About rishi pandit

Check Also

नकली होलोग्राम वाली शराब पकड़ी गई: आबकारी विभाग की बड़ी छापेमारी, एक आरोपी गिरफ्तार

रायपुर छत्तीसगढ़ में नकली होलोग्राम केस में पूर्वआबकारी मंत्री कवासी लखमा, अनवर ढेबर, रिटायर्ड IAS …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *