Monday , November 25 2024
Breaking News

सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्‍स को चार विकेट से हराया

सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्‍स को चार विकेट से हराया

बारिश के कारण केकेआर बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच रद्द

हमारे लिए सात घरेलू मैचों में से सिर्फ एक जीतना निराशाजनक रहा: पंजाब किंग्स के कोच बांगड़

हैदराबाद
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 69वें मैच में रविवार को अभिषेक शर्मा (66) और हाइनरिक क्लासन (42) रनों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को चार विकेट से हरा दिया है।
आज यहां राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम में 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही ओवर में ट्रैविस हेड (शून्य) का विकेट गवां दिया। उसके बाद अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी ने पारी को संभाला। पांचवें ओवर में हर्षल पटेल ने त्रिपाठी को अर्शदीप के हाथों कैच आउट करा दिया। त्रिपाठी ने 18 गेंदों में चार चौके और दो छक्के उड़ाते हुए (33) रन बनाये। नितीश कुमार रेड्डी ने 25 गेंदों में (37), शाहबाज़ अहमद (3) रन बनाकर आउट हुये। अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों मे पांच चौके और छह छक्कों की मदद से सर्वाधिक (66) रनों की पारी खेली। हाइनरिक क्लासन ने 26 गेंदों में तीन चौके और दो छक्को की मदद से (42) रन बनाये। अब्दुल समद (11) और सनवीर सिंह (6) रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद ने 19.1 ओवर में छह विकेट पर 215 रन बनाकर चार विकेट से मुकाबला जीत लिया।
पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट लिये। हरप्रीत बराड़ और शशांक सिंह ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले प्रभसिमरन सिंह (71), राइली रुसो (49) और अथर्व तायडे (46) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पंजाब किंग्‍स ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिये 215 रनों का लक्ष्य दिया था।
चोटिल शिखर धवन और सैम करन की अनुपस्थिति में कप्तान बनाये गये जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी प्रभसिमरन सिंह और अथर्व तायडे की सलामी जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट लिये 97 रन जोड़े। 10वें ओवर में टी नटराजन ने अथर्व तायडे को आउट कर हैदराबाद को पहली सफलता दिलाई। तायडे ने 27 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाते हुये (46) रन बने। 15वें ओवर में प्रभसिमरन सिंह के रूप में पंजाब का दूसरा विकेट गिरा। उन्हें विजयकांत वियसकांत ने आउट किया। प्रभसिमरन सिंह ने 45 गेंदों में सात चौके और चार छक्के लगाते हुए सर्वाधिक (71) रन बनाये। शशांक सिंह (2) और आशुतोष शर्मा (2) रन बनाकर आउट हुये। राइली रुसो ने 24 गेंदों में तीन चौके और चार छक्को की मदद से 49 रनों की पारी खेली। कप्तान जितेश शर्मा 15 गेंदों में (32) और सुबोध भाटी (2) रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 214 रनों का स्कोर खड़ा किया।
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से थंगारसु नटराजन ने दो विकेट लिये। पैट कमिंस और वी वियसकांत ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

 

बारिश के कारण केकेआर बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच रद्द

गुवाहाटी
 बारिश के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) लीग मैच टॉस होने के बाद रद्द करना पड़ा। गीली आउटफील्ड के कारण इसे सात सात ओवर का कराने का फैसला लेने के तुरंत बाद बारिश आ गयी और मैच रद्द करना पड़ा।

दिन के दोपहर के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (17 अंक) की पंजाब किंग्स पर चार विकेट की जीत के बाद संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (17 अंक) अंक तालिका में दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गई थी जिससे वह इसी स्थान पर कायम रहीं। केकेआर 20 अंक लेकर पहले स्थान पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) 14 अंक से चौथे स्थान पर रही। अब 21 मई को पहले क्वालीफायर में केकेआर का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच 22 मई को एलिमिनेटर होगा। ये दोनों मैच अहमदाबाद में ही होंगे।

 

हमारे लिए सात घरेलू मैचों में से सिर्फ एक जीतना निराशाजनक रहा: पंजाब किंग्स के कोच बांगड़

हैदराबाद
 पंजाब किंग्स के मुख्य कोच संजय बांगड़ ने रविवार को इस बात पर अफसोस जताया कि उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में अपने सात घरेलू मैचों में से सिर्फ एक में जीत दर्ज करने में सफल रही।

पंजाब किंग्स ने इस सत्र में अपने घरेलू मैचों मुल्लांपुर और धर्मशाला में खेले थे। टीम का अभियान रविवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद से चार विकेट से हार के बाद 14 मैचों में 10 अंकों के साथ समाप्त हुआ। दस टीमों की तालिका में पंजाब की टीम नौवें पायदान पर रही।

उन्होंने सनराइजर्स से छह विकेट की हार के संवाददाता सम्मेलन में बाद कहा, ‘‘ हम घरेलू परिस्थितियों से तालमेल नहीं बिठा सके। हमने घर से बाहर सात में से चार मैच जीते लेकिन सात घरेलू मैचों में से हम केवल एक ही जीत सके। इस टूर्नामेंट में अगर किसी टीम को आगे बढ़ना है, तो निश्चित रूप से यह चिंताजनक है पहलू है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ सत्र के बीच में हम लगातार चार मैचों में हारे और ये सभी हमारे घरेलू मैच थे। हम दो बेहद करीबी मुकाबलों को भी अपने पक्ष में नहीं कर सके। हम महत्वपूर्ण क्षणों में जीत नहीं सके। अगर आप चीजों को सत्र के बाद के लिए छोड़ देंगे तो यह हमेशा चुनौतीपूर्ण रहेगा।’’

 

आईपीएल का 70वें मैच के बाद की अंक तालिका

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में रविवार को 70वें और आखिरी लीग मैच बारिश के कारण रद्द किये जाने के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-
टीम……………………………………..मैच…जीत…हार…टाई…अंक…नेट रन रेट

कोलकाता नाइट राइडर्स……………14…..9……..3……2……20……1.428
सनराइजर्स हैदराबाद………………..14…..8…….5…….1…..17…….0.414
राजस्थान रॉयल्स………………………14…..8…….5…….1…..17…….0.273
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु………………..14…..7…….7……0…..14…….0.459
चेन्नई सुपर किंग्स………………………14…..7…….7…..0……14…….0.392
दिल्ली कैपिटल्स……………………….14…..7…….7…..0……14……-0.377
लखनऊ सुपर जायंट्स……………….14…..7……7……0…….14…….-0.667
गुजरात टाइटंस…………………………14……5……7…..2……12…….-1.063
पंजाब किंग्स…………………………….14……5…….9……0….10…….-0.353
मुंबई इंडियंस……………………………14……4……10…..0……8……..-0.318

 

About rishi pandit

Check Also

पर्थ टेस्ट में मिली जीत से भारतीय टीम को WTC टेबल में फायदा, टेबल में पहले नंबर पर आई

मुंबई भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया। इस मैच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *