Sunday , April 28 2024
Breaking News

Satna: विधानसभावार लेखा टीम गठित, अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय अभिलेखों की करेगी जांच


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ लोकसभा निर्वाचन 2024 में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय से संबंधित व्यय लेखा की जांच करने विधानसभावार लेखा टीम गठित की गई हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार विधानसभा चित्रकूट के लिये लेखा अधिकारी सच्चिदानंद ओझा, चंद्रिका द्विवेदी, रैगांव के लिये संभागीय लेखापाल आकाश सिंह, विवेक खरे, सतना विधानसभा के लिये सहायक कोषालय अधिकारी अरुण राकेश, सुखलाल प्रजापति, नागौद विधानसभा के लिये लेखा अधिकारी अनिल अवधिया, भगत सिंह, मैहर के लिये सहायक लेखा अधिकारी ओपी शर्मा, आदित्य कुमार अग्रवाल, अमरपाटन विधानसभा के लिये सहायक लेखा अधिकारी राजेश बढोलिया, ओपी द्विवेदी तथा रामपुर बघेलान विधानसभा के लिये सहायक लेखा अधिकारी संतोष कुमार शुक्ला, संतोष कुमार शर्मा के ड्यूटी लगाई गई है। नियुक्त सभी अधिकारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के अभ्यर्थियों के नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने के बाद से लेकर मतगणना पश्चात तक अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत किये गये निर्वाचन व्यय लेखा की जांच करेंगे।

लोकसभा चुनाव के संबंध में वीडियो कान्फ्रेंसिंग आज
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक 28 फरवरी को शाम 5 से 6 बजे तक आयोजित की जा रही है। मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन इस वीडियो कान्फ्रेंसिंग से लोकसभा चुनाव के तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा करेंगे। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में ईपिक कार्ड के वितरण, दिव्यांग मतदाताओं की मैपिंग, नोडल अधिकारियों की नियुक्ति, मतदान तथा मतगणना दलों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण, वाहनों की व्यवस्था, वीडियोग्राफी, शिकायतों के निराकरण की व्यवस्था तथा मतदान केन्द्र में की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाएगी।

निधि आपके निकट शिविर में कार्मिकों की समस्याओं का हुआ तत्काल समाधान

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मानव संसाधन व प्रशासन कार्यालय के तत्वावधान में मंगलवार को शक्तभिवन के केन्द्रीय ग्रंथालय में भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) द्वारा निधि आपके निकट शिविर आयोजित किया गया। शिविर में राज्य कर्मचारी बीमा निगम के अधकिरियों ने भी उपस्थित हो कर समस्याओं का समाधान किया। इस अवसर पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय आयुक्त राकेश सहरावत, एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन राजीव गुप्ता, भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय आयुक्त निधि-दो आशीष कुमार, राज्य कर्मचारी बीमा निगम की प्रबंधक सुपर्णा पौनीकर सहित आउटसोर्स कार्मिक, नियोजित ठेकेदारों के प्रतिनिधि एवं भविष्य निधि लाभार्थी उपस्थित थे।
आठ प्रकरण का मौके पर हुआ निराकरण-कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय आयुक्त राकेश सहरावत ने कहा कि इस शिविर को आयोजित करने का उद्देश्य विद्युत कंपनियों के भविष्य निधि लाभार्थयिं के साथ पूर्व के कार्य प्रभारित कार्मिकों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करना है। उन्होंने जानकारी दी कि शिविर में कुल 21 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें आठ का मौके पर निराकरण किया गया और शेष 13 आवेदनों की पूर्ण जांच करने के बाद इनका निराकरण किया जाएगा।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय आयुक्त निधि-दो आशीष कुमार ने कहा कि निधि आपके निकट शिविर का आयोजन प्रत्येक माह की 27 तारीख होता है। शिविर पेंशन की पात्रता, निर्धारण, गणना, अंतिम भुगतान, योजना प्रामण पत्र, ई-नामांकन, डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र एवं पेंशन से संबंधित अन्य मामलों पर केन्द्रित रहता है। इसमें पेंशन की पात्रता एवं पेंशन गणना, पेंशन दावों का निपटान, योजना प्रमाण पत्र जारी किया जाना, पेंशनरों द्वारा ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा किया जाना, सदस्यों द्वारा ई-नामांकन किया जाना तथा पेंशन से संबंधित अन्य समस्याओं को शिविर के दौरान प्राथमिकता पर सुना जाता है और यथासम्भव प्रत्येक मामले का त्वरित निराकरण करने का प्रयास किया जाता है।

नएचएम में कार्यरत संविदा कर्मचारी स्थानांतरण हेतु 5 मार्च तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

मिशन संचालक एनएचएम श्रीमती प्रियंका दास ने बताया कि प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मचारियों के स्थानांतरण हेतु व्यवस्था की गयी है। आवेदन विभागीय वेबसाईट hrmis.nhmmp.gov.in पर दिनांक 27 फ़रवरी को प्रातः 11ः00 बजे से 5 मार्च शाम 5 बजे तक ऑनलाईन किए जा सकते हैं। स्थानांतरण हेतु इच्छुक संविदा कर्मचारी उक्त अवधि में अपने आवेदन ऑनलाईन प्रस्तुत कर सकते है। श्रीमती दास ने बताया कि एक वर्ष पूर्व संविदा पर नियुक्त एवं स्थानांतरित संविदा कर्मचारी ही ऑनलाईन आवेदन कर सकेगें। स्थानांतरण हेतु उक्त अवधि में प्राप्त ऑनलाईन आवेदनों पर ही विचार किया जायेगा। ऑफलाईन आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

Rewa: अमेठी में ट्रैक्टर ट्राली पलटी, रीवा निवासी चालक समेत दो की मौत

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ गौरीगंज-मुसाफिरखाना मार्ग पर बृहस्पतिवार को ईंट लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली चंदौकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *