Monday , July 1 2024
Breaking News

अमृत भारत स्टेशन परियोजना तहत रेलवे ने ब्यास रेलवे स्टेशन का ब्लू प्रिंट जारी किया, बनेगा हाईटेक

नई दिल्ली
अमृत भारत स्टेशन परियोजना तहत रेलवे ने ब्यास रेलवे स्टेशन का ब्लू प्रिंट जारी किया है। 247.83 करोड़ से ब्यास रेलवे स्टेशन को रिडक्लपमेंट कर हाईटेक बनाने का प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसमें यात्रियों की सुवाधिओं के लग्जरी बनाया जाएगा।

247.83 करोड़ से ब्यास रेलवे स्टेशन को रिडक्लपमेंट करने की तैयारियों के बीच रेलवे ने इसका ब्लू प्रिंट भी जारी किया है। स्टेशन के दोनों साइड बिल्डिंग बनाई जाएगी। इसके अलावा सीसीटीवी, वाईफाई से लैस होने के साथ ही स्टेशन पूरी तरह से कवर्ड होगा। बिना प्लेटफॉर्म टिकट लिए बाहरी लोगों की एंट्री नहीं हो पाएगी। इसके अलावा स्टेशन में बड़ा कॉनकोर्स, यात्रा की जानकारी के लिए साइनेज, गोदाम और पार्सल एफओबी, प्लेटफामों को एक छोर से दूसरे छोर को कवर किए जाएंगे।

प्राकृतिक वेंटिलेशन के साथ रोशनी की व्यवस्था के लिए अधिकतम उपयोग वाली हरित बिल्डिंग का निर्माण होगा। विश्व स्तरीय सुविधाओं में शुमार करने के लिए फुट ओवरब्रिज, लिफ्ट, एस्केलेटर, प्लेटफॉर्म के अंत में कवर ओवर, डिजिटल डिस्प्ले, चारदीवारी और स्टेशन के आसपास सड़कों का निर्माण भी कराया जाएगा। वहीं स्टेशन के पास बेहतर पर्यावरण का माहौल मिले इसके लिए प्लटिशन भी कराई जाएगी। बता दें कि इसके पहले अमृतसर रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाने के लिए 849 करोड़ रुपए की लागत खर्च करने की प्लान तैयार हो चुका है।  

₹53 करोड़ से बनने वाले रीगो ब्रिज का शिलान्यास
वहीं, पीएम मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 41,000 करोड़ की 2000 से अधिक रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्‌घाटन किया। इनमें गुरुनगरी में 53 करोड़ से 100 साल पुराने रोगो बिज का रिडवलपमेंट शामिल है। 

About rishi pandit

Check Also

National: राहुल गांधी बोले- जो खुद को हिंदू कहते हैं, वही हिंसा-हिंसा करते हैं, लोकसभा में हंगामा

National lok sabha rahul gandhi on the motion of thanks on president s address today: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *