crime:भास्कर हिंदी न्यूज़/ रेत का अवैध कारोबार जिले में प्रशासनिक संरक्षण में जमकर फल फूल रहा है। रेत का अवैध उत्खनन जंगल क्षेत्र से भी होने लगा है। रेत माफिया बिना भय के रेत की निकासी कर रहे हैं और जो भी बाधक बनते उन्हें धमकाने और मारपीट करने से पीछे नहीं हट रहे। नए मामले में भालूमाड़ा थाना अंतर्गत लतार- परासी बीट में तीन वन कर्मचारियों के साथ रेत कारोबार से जुड़े लोगों ने मारपीट की और 2 घंटे तक डरा धमकाकर रोक कर रखा।
वन कर्मचारियों ने जिस रेत से भरे ट्रैक्टर को रोक कर रखा था उसे जबरन छुड़ाकर भी ले गए और धमकी भी दी कि यदि दुबारा उनके काम में बाधा उत्पन्न किए तो जान से मार दिए जाओगे। यह मामला बुधवार -गुरुवार दरमियानी रात 1:30 की है। भालूमाड़ा पुलिस ने वन परिक्षेत्र सहायक लतार दिलीप कुमार ओ गिरे 45 वर्ष की शिकायत पर नामजद तीन आरोपित बबुआ मुसलमान ,अमीन मुसलमान, दुर्गा बसोर व अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है।
यह मामला भालूमाड़ा थाना से 6 किलोमीटर दूर चकरी मोड़ नाला के पास हरद के जंगल का है। जानकारी अनुसार फरियादी दिलीप कुमार ओगरे पिता स्वर्गीय झामलाल ओगरे परिक्षेत्र सहायक लता र निवासी जमुना डबल स्टोरी जमुना ने शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि जंगल में अवैध रेत निकाल कर परिवहन किया जा रहा है।सूचना के तहत व कुशल प्रसाद मानिकपुरी बीट गार्ड हरद और मनोज कुमार चौधरी वनरक्षक वन चौकी लतार के साथ कार से रवाना हुए जंगल हरित के अंदर चकरी मोड नदी के पास एक ट्रैक्टर रेस से भरा हुआ आ रहा था ट्रैक्टर के आगे एक ओमनी सिल्वर कलर की कार भी आ रही थी।
नजदीक आते ही कार में सवार 3 से अधिक लोग उतरे जिनमें जमुना निवासी बबुआ मुसलमान, अमीन मुसलमान और दुर्गा बसोर सहित कुछ अन्य लोग थे । जो गाली – गलौज करते हुए कहने लगे कि ट्रैक्टर रोकने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई, इस तरह से उन तीनों के साथ पत्थर उठाकर भी मारा गया।
इस घटना में फरियादी दिलीप कुमार के दाहिने गाल के में आंख के नीचे चोट पहुंची। बताया गया सामूहिक रूप से उक्त लोगों के द्वारा तीनों वन कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई और धमकी देकर कहा गया दुबारा इस क्षेत्र में नजर मत आना, नहीं तो जान से मार डालेंगे।
शिकायत में बताया गया रेत के ट्रैक्टर को कार्रवाई करने से रोक कर रखा गया और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई तथा डरा धमका कर उक्त ट्रैक्टर को लेकर चले गए।आरोपितों के विरूद्ध पुलिस ने धारा 341, 353, 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है रिपोर्ट गुरुवार सुबह 7:00 बजे दर्ज कराई गई। बताया गया मामले की जानकारी रात को ही वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई थी इस घटना से वन विभाग के कर्मचारियों में नाराजगी व्याप्त है।
इनका कहना है
वन विभाग के कर्मचारियों ने मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। जिन तीन लोगों के नाम बताए गए हैं उनकी गिरफ्तारी हेतु पता तलाश की जा रही है। जांच की जा रही है।- रामनाथ आर्मो थाना प्रभारी भालूमाड़ा