Friday , May 17 2024
Breaking News

चित्रकूट में मकर संक्राति मेले के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारी नियुक्त

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट सुश्री विमलेश सिंह द्वारा 13 जनवरी को अमावस्या एवं 14 जनवरी को मकर संक्राति मेला चित्रकूट में अत्यधिक श्रद्धालुओं पहुंचने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए कानून एवं प्रशासनिक व्यवस्था बनाए रखने 6 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त हैं। इसके अनुसार नायब हसीलदार ऋषिनारायण सिंह, प्रभारी तहसीलदार नितिन कुमार झोड़, गणेश देशभ्रतार, नायब तहसीलदार अखिलेश प्रसाद शर्मा, प्रभारी तहसीलदार प्रदीप कुमार एवं मनीष पाण्डेय को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया हैं संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी उपखंड मजिस्ट्रेट मझगवां एचके धुर्वे होंगे।

एमपी वनमित्र पोर्टल के लंबित दावों का शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश

कलेक्टर अजय कटेसरिया द्वारा जिले के वन संरक्षक एवं पदेन वनमंडल अधिकारी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देश जारी किए हैं कि वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत पूर्व के निरस्त व्यक्तिगत और सामुदायिक दावों का निराकरण ह्यएम.पी. वनमित्र पोर्टलह्ण के माध्यम से किया जाना है। सामुदायिक दावों के निराकरण हेतु पोर्टल में यूजर मैन्युअल उपलब्ध है। पोर्टल में पूर्व के निरस्त सामुदायिक दावे एफआरसी के लॉगिन में दर्ज किए जाएंगे। पोर्टल के माध्यम से पूर्व के निरस्त सामुदायिक दावे पोर्टल में दर्ज किए जायें।

कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वनमंडल परिक्षेत्र रामपुर बघेलान में 42, अनुविभाग उचेहरा में 14, वन समिति उचेहरा एवं नागौद में 9 तथा जनपद पंचायत मझगवां के 10 प्रकरणों में कार्यवाही अपेक्षित है। पूर्व के निरस्त सामुदायिक दावे, उपखंड स्तर के प्रकरणों में एमपी वनमित्र पोर्टल के तहत आॅनलाइन फीडिंग की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *