Monday , June 3 2024
Breaking News

रोमांचक मैच में बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा पाकिस्तान

जोहान्सबर्ग.
पाकिस्तान ने बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में पांच रन से हराकर आईसीसी अंडर19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2024 में चौथे सेमीफाइनलिस्ट के रूप में अपनी जगह बनाई। सुपर सिक्स के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को शनिवार को 5 रन से हराकर अंडर 19 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।

पाकिस्तान को 40.4 ओवर में 155 रन पर आउट करने के बाद बांग्लादेश की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। टीम पाकिस्तान के खिलाफ 35.5 ओवर में 150 रन पर सिमट गई और पांच रन से मैच और सेमीफाइनल की टिकट हार गई। इस करो मरो मैच मुकाबले में पाकिस्तान ने अंतिम क्षणों में मैच का पासा पलटा। हालांकि, उसके लिए पाकिस्तान को एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 155 रन पर ढेर कर चौंकाया जरूर लेकिन बाद में पाकिस्तान ने बेहतरीन गेंदबाजी कर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान के उबैद शाह को 44 रन देकर 5 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जबकि अली रजा ने 3 विकेट लेकर पाकिस्तान को नॉकआउट में पहुंचाया।

About rishi pandit

Check Also

युवराज सिंह का मानना है कि भारतीय टीम में कौशल और आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं

न्यूयॉर्क अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे युवराज सिंह का मानना है कि भारतीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *