- 28 अप्रैल को दो पालियों में होगी परीक्षा
- सामान्य अध्ययन का पेपर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगा
- सामान्य अभिरुचि परीक्षण का पेपर दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक होगा
Madhya pradesh indore mppsc exam 2024 50 posts increased in mppsc now exam for 110 posts on 28th april: digi desk/BHN/इंदौर/ मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने डेढ़ महीने पहले राज्य सेवा परीक्षा-2024 को लेकर विज्ञापन निकाला, जिसमें 60 पद घोषित किए गए थे। अब 50 पद बढ़ा दिए गए हैं। 28 अप्रैल को 110 पदों के लिए आयोग परीक्षा करवाएगा।
सामान्य अध्ययन का पेपर सुबह 10 से दोपहर 12 और सामान्य अभिरुचि परीक्षण का पेपर दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक होगा। आयोग ने मंगलवार रात नया आदेश निकाला। आयोग के अधिकारी रवींद्र पंचभाई का कहना है कि पोर्टल पर जानकारी अपलोड कर दी गई है।