
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत कुष्ठ रोगी खोजने एवं स्पर्श जन-जागरुकता अभियान 30 जनवरी से प्रारंभ होने जा रहा है। यह पखवाड़ा 13 फरवरी तक चलेगा। जिले में विगत 10 वर्षों में खोले गये समस्त कुष्ठ रोगीयों के सपर्क में आये स्वस्थ्य व्यक्तियों का परिक्षण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिले के समस्त शहरी क्षेत्रों में केम्प आयोजित कर नये कष्ठ रोगीगो की खोज के बाद उपचार होगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में यह पखवाड़ा मनाया जाएगा। उक्त जानकारी जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव ने दी। श्री श्रीवास्तव नें बताया कि 30 जनवरी को समस्त सिविल अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में संकल्प पत्र का वाचन एवं खण्ड स्तर पर एक महिला एवं एक पुरुष उपचाररत व उपचारमुक्त रोगी का सम्मान होगा। ग्राम पंचायत स्तर पर आशा-आगनवाड़ी पंचायत प्रतिनिधि एवं शिक्षको को आईपीसी गतिविधि के अंतर्गत कुष्ठ की जानकारी प्रदान की जाएगी।
स्कूलों में कुष्ठ की गतिविधिया एवं स्वास्थ्य परीक्षण विगत दस वर्षों में जिन ग्रामों में नये कुष्ठ मरीज मिले हैं (लगभग 395 ग्राम) में किए जाएंगे। साथ ही आदिवासी एवं हरिजन छात्रावासों (106 छापवास) में स्वास्थ्य परीक्षण होगा। विकास खण्ड स्तर पर लगने वाले विशेष कुष्ठ शिविर में गतिविधि होंगी। समस्त कुष्ठ कर्मचारी गतिविधियों के संचालन में खण्ड चिकित्सा अधिकारी प्रभारी अधिकारी का आवश्यक सहयोग लेंगे।