Sunday , May 19 2024
Breaking News

MP: हनुमान जी का अभिनय करने वाले 13 साल के मंगल की हिचकी आने के बाद मौत

  1. मौत हार्ट अटैक से होना माना जा रहा है
  2. रात करीब तीन बजे अचानक तबीयत खराब हो गई
  3. हनुमान जी का अभिनय करने से वहां गांव में लोकप्रिय हो गया था

Madhya pradesh ratlam ratlam news 13 year old mangal dangi who played hanuman dies after hiccups: digi desk/BHN/रतलाम/लूनी/ राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन निकली कलश यात्रा में हनुमान जी का अभिनय करने वाले रतलाम जिले के ग्राम खरवाकला निवासी मंगल डांगी पुत्र जरेलाल डांगी की अचानक हिचकी आकर तबीयत बिगडऩे से मौत हो गई। उसकी मौत हार्ट अटैक से होना माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार मंगल डांगी की रविवार व सोमवार की दरमियानी रात करीब तीन बजे अचानक तबीयत खराब हो गई। स्वजन इलाज के लिए खारवाकला के एक निजी अस्पताल ले गए। वहां से उसे सरकारी अस्पताल भेजा गया। खारवाकला के सरकारी अस्पताल से उसे नागदा (उज्जैन) के एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

नागदा अस्पताल में उसे मृत घोषित किया गया। इसके बाद उसका शव खारवाकला के सरकारी असपताल ले जाया गया, जहां पुलिस ने पोस्ट मार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया। मंगल कक्षा सातवीं में पढ़ता था और खुश मिजाज होकर सभी से मिलजुलकर रहता था। हनुमान जी का अभिनय करने से वहां गांव में लोकप्रिय हो गया था। उसकी अचानक मौत होने से उसके घर गमों का पहाड़ टूट गया।

हिचकी आई और तबीयत बिगड़ी

पिता जरेलाल डांगी ने बताया कि रात तीन बजे अचानक मंगल को हिचकी आई थी। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और उसे यूरिन भी आ गई थी। उसे निजी अस्पताल और वहां से खारवाकला तथा नागदा के एक अस्पताल ले गए थे। नागदा में मंगल डांडी को मृत घोषित करने वाले डाक्टर ने बताया कि हृदय में कोई बीमारी होने से उसकी मौत हुई है।

About rishi pandit

Check Also

MP:जबलपुर में दो युवकों ने रील बनाने पुल से नर्मदा में लगाई छलांग, दो घंटे बाद निकला दोनों का शव

जबलपुर में दो युवकों ने रील बनाने पुल से नर्मदा में लगाई छलांगदोनों नदी में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *