Tuesday , September 17 2024
Breaking News

Indian Railway: सतना, कटनी, जबलपुर, खंडवा, इटारसी के लिए चलेंगी वीकली स्पेशल ट्रेनें, वेटिंग से मिलेगी राहत

Madhya pradesh bhopal weekly special trains will run for satna katni jabalpur khandwa itarsi: digi desk/BHN/सतना /जबलपुर/ रेलवे मध्य प्रदेश में कई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ये वीकली स्पेश ट्रेनें सतना, कटनी, जबलपुर, खंडवा, इटारसी नरसिंहपुर से होकर जाएगी। समर वेकेशन में ट्रेनों में बढ़ती वेटिंग को देखते हुए रेलवे ने मध्य प्रदेश के कई जिलों के लिए वीकली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि इस समय गर्मियों की छुट्टी के चलते ट्रेनों में लगातार भीड़ देखने को मिल रही है। ज्यादातर ट्रेनों में वेटिंग चल रही है। 

रविवार-सोमवार से होकर चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें
गाड़ी संख्या 09001 उधना-जयनगर स्पेशल रविवार, 19 मई, 2024 को उधना से 11.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.00 बजे जयनगर पहुंचेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे। गाड़ी संख्या 05272 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सोमवार 20 मई 2024 को यशवंतपुर स्टेशन से 7:30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन मंगलवार को 18:05 बजे इटारसी, 19:08 बजे पिपरिया, 20:08 बजे नरसिंहपुर, 21:40 बजे जबलपुर, 23:20 बजे कटनी पहुंचकर मध्य रात्रि 00:35 सतना और तीसरे दिन बुधवार को दोपहर 12:00 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 09168 भागलपुर-रतलाम-सूरत स्पेशल सोमवार, 20 मई, 2024 को भागलपुर से 10.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.30 बजे रतलाम पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे। गाड़ी संख्या 09002 जयनगर-उधना स्पेशल मंगलवार, 21 मई, 2024 को जयनगर से 02.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.30 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलथान, बारडोली, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी।

2 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ी
रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 07305/07306 हुबली-गोमती नगर-हुबली और गाड़ी संख्या 06225/06226 हुबली-योग नगरी ऋषिकेश -हुबली साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 07305 हुबली-गोमती नगर साप्ताहिक एक्सप्रेस समर स्पेशल ट्रेन अब दिनांक 15.06.2024 तक तथा गाड़ी संख्या 07306 गोमती नगर-हुबली साप्ताहिक एक्सप्रेस समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 18.06.2024 तक चलती रहेगी। गाड़ी संख्या 06225 हुबली-योग नगरी ऋषिकेश साप्ताहिक एक्सप्रेस समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 10.06.2024 तक तथा गाड़ी संख्या 06226 योग नगरी ऋषिकेश -हुबली साप्ताहिक एक्सप्रेस समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 13.06.2024 तक चलती रहेगी।

भोपाल-हावड़ा ट्रेन में थर्ड AC इकोनॉमी श्रेणी स्थाई कोच
पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली भोपाल-हावड़ा- भोपाल एक्सप्रेस मे थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के एक अतिरिक्त स्थाई कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस में अपने प्रारम्भिक स्टेशन हावड़ा से दिनांक 20 मई 2024 को और गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस में अपने प्रारम्भिक स्टेशन भोपाल से दिनांक 22 मई 2024 को गंत्वय के लिए एक तृतीय इकोनॉमी वातानुकूलित श्रेणी का स्थाई कोच लगाया जाएगा। गाड़ी में एक कोच बढ़ जाने से अब यह गाड़ी 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य द्वितीय श्रेणी एवं 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी सहित कुल 20 कोच के साथ चलेगी।

About rishi pandit

Check Also

Satna: जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ आज

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला चिकित्सालय सतना में जन औषधि केन्द्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *