Monday , June 3 2024
Breaking News

Satna: पीएम यशस्वी योजना की छात्रवृत्ति के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/
सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित ’पीएम यशस्वी योजना’ में पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जाति के विद्यार्थियों हेतु टॉप क्लास एजुकेशन योजना’ में छात्रवृत्ति के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 है।
सहायक संचालक, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण ने बताया कि इस योजना में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय द्वारा प्रदेश के चयनित शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं एवं 11वीं के पिछड़ा वर्ग तथा विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जाति के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। पात्र विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर चयनित कर कक्षा 9वीं एवं 10वीं के विद्यार्थी को अधिकतम 75 हजार रुपए तथा कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को अधिकतम एक लाख 25 हजार रुपए छात्रवृत्ति के रूप में डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (डी.बी.टी.) के माध्यम से संबंधित विद्यार्थियों के एकल बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी।

ईवीएम-वीवीपैट मशीनों की एफएलसी आज
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदान केंद्र में उपयोग होने वाली ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की एफएलसी का कार्य 29 जनवरी को किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने एफएलसी कार्य के दौरान मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्षों से उपस्थित का आग्रह किया है। एफएलसी कार्य संपन्न कराने डिप्टी कलेक्टर एलआर जांगड़े को पर्यवेक्षण अधिकारी तथा ईई आरईएस अश्वनी जायसवाल को नोडल और सहायक यंत्री अरविंद गुप्ता को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसके साथ ही एफएलसी कार्य समय पर पूर्ण कराने एवं बेल इंजीनियर्स की सहायता के लिये तकनीकी अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

दिशा की बैठक आज
जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद गणेश सिंह की अध्यक्षता में 29 जनवरी को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे आयोजित की गई है। सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े ने संबंधित विभाग प्रमुख अधिकारियो को बैठक मे उपस्थित रहने के निर्देश दिये है। दिशा की बैठक में स्मार्ट सिटी सतना के निर्माण कार्य, प्रधानमंत्री आवास, सीवर लाइन, मिनी स्मार्ट सिटी मैहर और चित्रकूट, नगरीय निकाय सतना, चित्रकूट और मैहर में प्रगतिरत नवीन कार्य, धान उपार्जन, नल जल योजना, बाणसागर एवं बरगी नहर, मेडिकल कॉलेज सतना, सोहावल-बेला रोड, विद्युत मंडल के कार्य, ग्रामीण सड़क, स्वास्थ्य विभाग, आदिम जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग की समीक्षा तथा सतना और मैहर जिले में संपन्न हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा की जायेगी।

About rishi pandit

Check Also

Satna: चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ 4 जून को होगी मतगणना

गणना एजेन्टो को प्रातः 7 बजे और कर्मचारियो को 6 बजे तक प्रवेश कर लेने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *