Thursday , May 16 2024
Breaking News

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 16 जनवरी को सतना आएंगे

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 16 जनवरी को सतना आएंगे। आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास ने बताया कि मुख्यमंत्री के नगर भ्रमण में पंचवर्षीय प्रगति रोडमैप स्थानीय स्तर पर लोकार्पण,शिलान्यास कार्यक्रम एवं कार्यक्रम के साथ ही हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभ वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

आपसी सहमति से प्रकरण का हुआ निराकरण

जिला विधिक सहायता अधिकारी ने बताया कि आवेदक श्री वाधवानी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आवेदन प्रस्तुत कर अनावेदक श्री जायसवाल निवासी पन्नीलाल चौक थाना सिटी कोतवाली के विरूद्ध आरोप अधिरोपित किया कि उनके द्वारा 1 लाख 83 हजार का चेक जो अनावेदक द्वारा प्राप्त हुआ था। वह अनादृत (बाउंस) हो चुका है। जिसकी राशि उन्हें नहीं प्राप्त हुई है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डी.पी. मिश्रा ने प्रकरण को प्री-लिटिगेशन में पंजीबद्ध करते हुए प्रकरण के मीडिएशन में श्री सुभाष चौधरी को मध्यस्थ नियुक्त किया। श्री चौधरी द्वारा समझाइश दिए जाने के उपरांत अनावेदक द्वारा 25 जनवरी को राशि नगद के रूप में प्रदत्त किए जाने हेतु सहमत हुआ। इस प्रकार विवाद का निराकरण प्री-लिटिगेशन मीडिएशन के माध्यम से न्यायालय जाने से पूर्व ही 5 जनवरी को किया गया।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *