Thursday , May 16 2024
Breaking News

पुलिस और यातायात में टॉप रहने पर सतना एसपी की पीठ थपथपाई सीएम ने

समाधान आनलाइन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लोगों की सुनी समस्याएं, अफसरों को दिये निर्देश

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ माह के प्रथम मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित होने वाला समाधान आनलाइन कार्यक्रम गुरूवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 8 जिलों के 10 आवेदकों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में जिला कलेक्टर एवं वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी ली। कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी के वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष में कलेक्टर अजय कटेसरिया, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, वनमंडलाधिकारी राजेश राय, प्रभारी सीईओ जिला पंचायत दिव्यांक सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक हितिका वासल सहित विभाग प्रमुख अधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित थे।

समाधान आनलाइन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शिवपुरी, मंडला, शाजापुर, दतिया, बड़वानी, रायसेन, रीवा, इंदौर जिले के आवेदकों की उपस्थिति में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से इन आवेदकों की समस्याओं के निरारकरण के बारे में जानकारी ली। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलो में सतना जिले में यातायात एवं पुलिस से संबंधित सीएम हेल्पलाइन के 95.37 प्रतिशत संतुष्टिपूर्ण निराकरण होने के फलस्वरूप मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह को बधाई दी और प्रकरणों के दक्षतापूर्ण निराकरण के संबंध में बातचीत कर जानकारी ली। सीएम हेल्पलाइन के संतुष्टिपूर्ण निराकरण में पुलिस और यातायात विषय पर सतना जिला अव्वल स्थान पर रहा है। शेष टॉप-5 जिलों में सिंगरौली, देवास और सीधी भी शामिल रहे।

सीएम सिटीजन केयर में 4784 लोगों ने लिया लाभ

गुड गवर्नेंस की दिशा में 25 दिसंबर से शुरू की गई सीएम हेल्पलाइन 181 पर सीएम सिटीजन केयर सेवा में 4784 आम नागरिकों ने लाभ उठाया है। इनमें 2829 व्यक्तियों को निवास प्रमाण-पत्र और 1955 लोगों को आय प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए है। समाधान आॅनलाइन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सीएम हेल्पलाईन 181 पर शुरू की गई सीएम सिटीजन केयर सेवा सुशासन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, इसका और विस्तार करें। बताया गया कि सीएम हेल्पलाइन सेवा में 7552555582 व्हाट्सअप मोबाईल नंबर भी प्रारंभ किया गया है। जिस पर 20 हजार से अधिक नागरिक अपना फीडबैक प्रतिदिन दे रहे हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *