Thursday , May 16 2024
Breaking News

सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने कलेक्टर ने दिये निर्देश

समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ कलेक्टर अजय कटेसरिया की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों का शीघ्र निराकरण करें। बैठक में अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह, संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते, एसडीएम रघुराजनगर पीएस त्रिपाठी, एसडीएम रामपुर बघेलान सुश्री संस्कृति शर्मा सहित कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री कटेसरिया ने समय-सीमा पत्रों की विभागवार समीक्षा कर लंबित शिकायतों का निराकरण शीघ्र दर्ज करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होने सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा की। इनमें सौ दिवस की लंबित शिकायतों, नॉट अटेंडेंट शिकायतों, समाधान आॅनलाईन, सीएम मोनिट तथा जिन शिकायतों पर अगले माह ग्रेडिंग पर कार्य किया जाना है, विभागवार समीक्षा की गई। सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का शीघ्र निराकरण कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने सहकारिता विभाग के अधिकारी को बैठक में अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

जिला स्वास्थ्य समिति एवं पीसीएंडपीएनडीटी अधिनियम की बैठक संपन्न

कलेक्टर अजय कटेसरिया की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की कार्यकारिणी सभा तथा गर्भधारण पूर्व एवं प्रसूति पूर्व निदान तकनीकी (लिंग चयन प्रतिबंध) पीसीएंडपीएनडीटी अधिनियम के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके अवधिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सतेन्द्र सिंह, डॉ विजय आरख, डॉ सुनील कारखुर, डॉ प्रवीण श्रीवास्तव सहित समस्त बीएमओ एवं विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री कटेसरिया द्वारा स्वास्थ्य विभाग की एएनसी रजिस्ट्रेशन, चेकअप, मॉडरेट एनीमिया, सेवर एनीमिया, चाइल्ड रजिस्ट्रेशन, प्रसूति की पोर्टल पर फीडिंग की विकासखंडवार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को फीडिंग सहीं एवं तीव्र गति से पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने बैठक में संस्थागत प्रसव, लिंगानुपात, नसंबदी आॅपरेशन, कॉपर-टी निवेशन, पोषण पुनर्वास, अक्रियाशील प्रसव केन्द्र, नवीन प्रस्तावित प्रसव केन्द्र, मातृ-शिशु मृत्यु दर, अनमोल ऐप, दस्तक अभियान, टीकाकरण, मीजल्स-रूबेला, आयुष्मान भारत योजना, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की विकासखंडवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य में गति लाएं, कार्य में रूचि नहीं लेने वाले अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अवधिया ने कोविड-19 का टीकाकरण स्वास्थ्य कर्मियों को लगाए जाने के संबंध में कार्य योजना की जानकारी दी।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *