सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भय-रहित वातावरण में लोकसभा निर्वाचन 2024 के निर्वाचन कार्यक्रम को संपन्न कराने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने जिले के 7 आदतन अपराधियों के विरुद्व संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने का आदेश जारी किया हैं।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा थाना सिविल लाइन सतना अंतर्गत पौराणिक टोला निवासी अनिल सिंह उर्फ पिंटू पिता गुरुशरण सिंह उम्र 40 वर्ष, अर्जुन नगर पतेरी निवासी बलराम सिंह उर्फ अवधेश सिंह पिता इंद्रपाल सिंह उम्र 26 वर्ष, थाना नागौद अंतर्गत नागौद निवासी अमर यादव पिता अवधकिशोर यादव उम्र 37 वर्ष, थाना कोलगवां सतना अंतर्गत बस स्टैंड निवासी श्यामलाल उर्फ श्यामा चौधरी पिता स्व. रामपति चौधरी उम्र 30 वर्ष, थाना उचेहरा अंतर्गत बिहटा निवासी रावेंद्र नारायण सिंह पटेल पिता ज्वाला सिंह पटेल उम्र 50 वर्ष, छतुरी टोला निवासी कैलाश प्रसाद चौधरी पिता प्रेमलाल चौधरी उम्र 53 वर्ष तथा थाना कोटर अंतर्गत बिहरा निवासी बबलू उर्फ अनिल हरिजन पिता जगन्नाथ हरिजन उम्र 31 वर्ष के विरूद्ध बाउण्ड ओव्हर कर संबंधित थाना प्रभारियों को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने का आदेश जारी किया है। आदेश में सभी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के आरोपियों को एक वर्ष तक माह के प्रथम सोमवार को अपनी उपस्थिति थाने में दर्ज कराने के लिए कहा गया है।
Tags #bhaskarhindinews #bhaskarhindinews.com #bhaskarhindinewsddalhi #bhaskarhindinewsindia #bhaskarhindinewsmp #bhaskarhindinewsmumbai #bhaskarhindinewsup #bhaskarnews #satna #satnamp #satnampnews #satnampvindhyan #satnanews #satnavindhya #satnavindhyanews
Check Also
Satna: राज्यमंत्री की उपस्थिति में किसानों की संगोष्ठी
विकासखण्ड सोहावल में किसानों को दी गई सीधे बोनी की सलाह सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …