जीवा के इंस्टाग्राम पर 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। पापा एमएस धोनी और मां साक्षी के साथ उनकी तस्वीरें और वीडियो खूब देखे जाते हैं। बहरहाल, कैडबरी ओरियो बिस्किट के विज्ञापन जरिए जीवा ने पहली बार प्रोफेशनल वीडियो में देखा गया है। ब्रांड ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बताया था कि वे धोनी और जीवा को लेकर विज्ञापन बना रहे हैं। अब यह विज्ञापन जारी हो चुका है।

विज्ञापन की दुनिया में अब तक धोनी का कोई तोड़ नहीं है। सिलेब्रिटीवर्थ के अनुसार, वर्तमान में धोनी की कुल सम्पत्ति 170 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। हालांकि धोनी अभी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वेतनमान पर नहीं हैं, फिर भी वे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खेलकर हर साल लगभग 15 करोड़ रुपए कमाते हैं। धोनी को लेकर ताजा खबर यह भी है कि अब वे फार्मिंग करने लगे हैं यानी किसान भी बन गए हैं। रांची स्थित उनके फार्म हाउस से उगाई गईं सब्जियां दुबई में बेची जानी लगी हैं। इस तरह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद महेंद्र सिंह धोनी की क्रिकेट यात्रा भले ही समाप्त हो रही हो, लेकिन वह आगे एक नई पारी के लिए तैयार लग रहे हैं।