Sunday , December 29 2024
Breaking News

अरे क्‍या कर रहे तुम, मत करो…हेयर कटिंग कराते नाराज बच्‍चे का वायरल वीडियो अब मुंबई पुलिस ने किया पोस्‍ट, जानिये वजह

anushrut:mumbai/ सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बच्‍चे का वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। Whatsapp, Facebook, twitter, Instagram पर आपने भी यह वीडियो जरूर देखा होगा। इसमें एक छोटे की हेयर कटिंग की जा रही है और वह इस बात से बहुत चिढ़ रहा है। जिस मासूमियत भरे अंदाज में वह गुस्‍सा कर रहा है, वह अदा लोगों को खूब भा रही है। यह वीडियो अनुश्रुत नाम के बच्‍चे का है। अनुश्रुत के पिता अनूप ने 22 नवंबर को यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था और कहा था कि वे जिस समस्‍या से गुजर रहे हैं, वह असल में हर पेरेंट्स की है। लेकिन अब इस वीडियो को लेकर आज एक और नई खबर आई है।

बेहद वायरल हो रहे इस वीडियो को आज मुंबई पुलिस ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और इसका मकसद भी बताया है। पुलिस ने इसे कोरोना महामारी और मास्‍क से जोड़ दिया है। बच्‍चे की गुस्‍से भरी प्रतिक्रिया को उन्‍होंने किसी जागरूक नागरिक प्रतिक्रिया से तुलना करते हुए कहा है कि जब मुंबई के लोग बिना मास्‍क के बाहर निकल जाते हैं तो जिम्‍मेदार मुंबई निवासियों का कुछ ऐसा ही कहना होता है। अनुश्रुत के पिता ने जब देखा कि कटिंग कराए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है तो उन्‍होंने कटिंग बन जाने के बाद का भी एक वीडियो शेयर किया था जिसमें अनुश्रुत के बाल छोटे दिखाई दे रहे हैं।

About rishi pandit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *