Monday , May 20 2024
Breaking News

Satna: ‘‘गांव की बेटी योजना“ एवं ‘‘प्रतिभा किरण योजना“ में आवेदन सुविधा प्रारंभ


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित “गाँव की बेटी योजना“ एवं “प्रतिभा किरण योजना“ के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेशित छात्राओं के ऑनलाईन नवीन एवं नवीनीकरण आवेदन के लिए राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर सुविधा प्रारंभ कर दी गई हैं।
विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, उच्च शिक्षा श्री आरके गोस्वामी ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग से संबद्ध विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेशित समस्त पात्र छात्राएं “गांव की बेटी योजना“ एवं “प्रतिभा किरण योजना“ के अंतर्गत ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा के विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेशित समस्त पात्र छात्राऐं भी उक्त योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगी।

28 पवित्र आस्था स्थलों में आयोजित होगा श्री लीला समारोह, 21 जनवरी तक चलेगा समारोह

प्रदेश में श्रीराम कथा के विशिष्ठ चरितों पर आधारित दस दिवसीय श्री लीला समारोह गुरुवार से प्रारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा अनुसार संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से प्रदेश के 28 पवित्र आस्था स्थलों गवालियर, दतिया, ओरछा (निवाड़ी), चित्रकूट, रामवन, नागौद (सतना), मऊगंज, देवतालाव (रीवा), मैहर, सलेहा (पन्ना), सलकनपुर (सीहोर), सीहोर, जामसांवली (छिंदवाड़ा), अमरकंटक (अनूपपुर), जबलपुर, खजुराहो (छतरपुर), देवास, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, मन्दसौर, नलखेड़ा (आगर), कुण्डेश्वर (टीकमगढ़), ओंकारेश्वर (खण्डवा), दमोह, सिंग्रामपुर, नोहटा, तेंदूखेड़ा (दमोह) में आयोजित किया जाएगा।
संस्कृति मंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीरामकथा के चरितों आधारित क्रमशः श्रीहनुमान, भक्तिमति शबरी एवं निषादराज गुह्य लीला नाट्य प्रस्तुतियों एकाग्र ‘श्रीलीला समारोह’ का आयोजन किया जा रहा है। समारोह 21 जनवरी, 2024 तक आयोजित किया जायेगा, जिसमें 11 से 13 जनवरी तक उज्जैन, रतलाम एवं मंदसौर, 13 से 15 जनवरी तक नलखेड़ा(आगर-मालवा), 14 से 16 जनवरी, देवास, सीहोर, सलकनपुर (सीहोर), 15 से 17 जनवरी तक जामसांवली(छिंदवाड़ा), जबलपुर, अमरकंटक (अनूपपुर), 16 से 18 जनवरी तक चित्रकूट (सतना), कुण्डेश्वर (टीकमगढ़), खजुराहो (छतरपुर), सलेहा (पन्ना), 17 से 19 जनवरी तक ग्वालियर, दतिया, ओरछा (निवाड़ी) तथा 18 से 20 जनवरी तक रामवन (सतना), देवतालाब (रीवा), मऊगंज, 19 से 21 जनवरी तक मैहर, नागौद (सतना), सिंग्रामपुर, नोहटा, दमोह, तेंदूखेड़ा (दमोह) में प्रस्तुतियां दी जायेंगी।

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 29 जनवरी तक लगेंगे शिविर

रीवा और शहडोल संभाग के सभी जिलों में आयुष्मान योजना के तहत पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाए जाएंगे। इस संबंध में क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ बीएल मिश्रा ने बताया कि नवागत आयुक्त रीवा द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में संभाग के सभी जिलों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। सबसे पहले आदिवासी बस्तियों में 16 जनवरी तक शिविर लगेंगे। इसके बाद अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अल्पसंख्यकों की बस्ती में 17 से 22 जनवरी तक शिविर लगाए जाएंगे। जिले के शेष स्थानों में 23 से 29 जनवरी तक शिविर लगाए जाएंगे।
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं तथा रोजगार सहायकों को अधिकृत किया गया है। सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इन शिविरों के आयोजन के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र का अलग-अलग कार्यक्रम तत्काल जारी कराकर उसके अनुरूप शिविरों का आयोजन कराएं। आयुष्मान कार्ड बनाने में ग्राम पंचायत सचिव ग्राम रोजगार सहायक तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का सहयोग प्राप्त करें। सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, एमपीडब्ल्यू, एएनएम, सुपरवाइजर, बीसीएम तथा बीपीएम अपने-अपने सेक्टर के मेडिकल आफीसर के साथ ग्राम के सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक का सहयोग लेकर पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के माध्यम से इस पूरे अभियान की निगरानी करें तथा प्रतिदिन इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

प्रधानमंत्री जनमन योजना से 4 हजार से अधिक आदिवासी घर होंगे रोशन

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शिवपुरी जिले से 18 किमी दूर ग्राम हातोद में ‘‘प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान‘‘ (प्रधानमंत्री जनमन योजना) के अंतर्गत प्रथम चरण में 15 जनवरी को शिवपुरी जिले के आदिवासी बहुल ग्राम पडोरा, डेहरवारा एवं गढ़ीबरोद के 45 आदिवासी परिवारों के घरों को बिजली से रोशन करने का तोहफा देंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी गढ़ीबरोद, डेहरवारा एवं पडोरा के नवीन विद्युतीकृत आदिवासी परिवार के हितग्राहियों से वर्चुअली संवाद करेंगे।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत गावों एवं मजराटोलों को ऊर्जीकृत किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के प्रथम चरण में कुल 4 हजार 7 आदिवासी परिवारों के घर रोशन होंगे। इससे एक ओर जहॉं आदिवासी परिवारों के बच्चों को पढ़ने-लिखने के साथ ही घरेलू कामकाज और रोजगार के अवसर मिल सकेंगे वहीं दूसरी ओर पीने के पानी, सड़क बत्ती और मूलभूत सुविधाएं मिलने से उनके रहन-सहन के स्तर में सुधार आएगा। इसके लिए भारत सरकार द्वारा 22 करोड़ 78 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं। प्रधानमंत्री जनमन योजना के द्वितीय चरण के सर्वे का कार्य प्रगति पर है। उल्लेखनीय है कि 15 जनवरी तक विदिशा और ग्वालियर जिले के 36 जनजातीय परिवारों को रोशन कर दिया जाएगा।
मैहर जिले में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत मेगा इवेंट का सीधा प्रसारण 15 जनवरी को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मैहर के ऑडीटोरियम में किया जायेगा।

About rishi pandit

Check Also

Satna: वृद्धजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर आज

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तर पर वृद्धजनों का स्वास्थ्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *