सतना जिले के विभिन्न ग्रामों में आयोजित हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई “विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ बुधवार को जिले के ग्राम कचनार, खैरा, बठियाकला, बारीकला, गलबल, झरी, भरहुत, मतरीपतौरा, देवरा क्रमांक 2, झंड, डेंगरहट और रघुनाथपुर पहुँची। संकल्प यात्रा के दौरान सभी ग्रामों में स्कूली छात्राओं व महिलाओं ने कलश यात्रा आयोजित की। यात्रा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में स्वस्थ बालक प्रतियोगिता आयोजित की गई। गांवों में यात्रा के आगमन के अवसर पर छोटी-छोटी बालिकाओं ने सिर पर कलश रखकर यात्रा की आगवानी की। कार्यक्रम में ग्रामीणों को भारत सरकार की ओर से प्राप्त कैलेण्डर वितरित किये गये। यात्रा के साथ चल रहे प्रचार वाहन का स्थानीय ग्रामीणों ने स्वागत किया तथा वाहन में लगे एलईडी टीवी पर विकास कार्यों पर केन्द्रित फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। शिविरों में विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत चयनित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये तथा योजनाओं का लाभ लेने के इच्छुक ग्रामीणों से योजनाओं के आवेदन भी भरवाये गये। यात्रा के दौरान ग्रामीणों को विकसित भारत बनाने का संकल्प दिलाया गया। शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर गांव के मरीजों को दवाईयां दी गई।
मैहर जिले में आयोजित ‘’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ में योजनाओं का दिया जा रहा है लाभ
मैहर जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर आयोजित किये जा रहे है। शिविर में नागरिकगण उत्साहपूर्वक भाग ले रहे है। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ देने के लिए स्टॉल लगाकर आवेदन लेने का भी काम किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा की कड़ी में बुधवार को मैहर जिला अंतर्गत रिवारा, लटागांव, बदेरा, ककरा, पोंडीकला, घुईसा मनकीसर, भमरहा में शिविर आयोजित हुये। शिविर में केन्द्र सरकार की योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभ वितरण किया गया। “विकसित भारत संकल्प यात्रा” में आई.ई.सी. वेन के कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने पर माननीय प्रधानमंत्री जी का संदेश, संकल्प-वीडियो विकसित भारत का प्रदर्शन, फिल्म का प्रदर्शन, “मेरी कहानी मेरी जुबानी“ लाभार्थियों की व्यक्तिगत कहानियों का उल्लेख- अनुभव साझा किया गया।
अमरपाटन विकासखंड में आयोजित ‘’विकसित भारत संकल्प यात्रा” में जनपद अध्यक्ष माया पांडेय शामिल हुईं। उन्होने शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुये कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश तेजी से विकास कर रहा है। मोदी सरकार गरीबों के विकास की गारंटी दे रही है। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा प्रारम्भ की गई प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की बदौलत देश की करोड़ों महिलाओं को चूल्हा फुंकने से मुक्ति मिली है क्योंकि उन्हें अब निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन जो मिल गया है। जिला पंचायत की महिला बाल विकास समिति की सभापति तारा पटेल ने इस अवसर पर कहा कि देश के करोड़ो गरीब परिवारों के पक्के मकान बनाने का सपना पिछले वर्षों में प्रधानमंत्री आवास योजना की बदौलत साकार हुआ है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना तथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की बदौलत करोड़ों बेरोजगार युवाओं के आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का आज का भ्रमण कार्यक्रम
सतना जिले में 11 जनवरी को विकसित भारत संकल्प यात्रा विभिन्न विकासखंडों के ग्राम पंचायत क्षेत्रों में भ्रमण करेगी। जिनमें नागौद विकासखंड अंतर्गत धौरहरा, अमिलिया, सोहावल विकासखंड अंतर्गत सोहास, कुआं, मझगवां विकासखंड अंतर्गत मेहुती, मझगवां, उचेहरा विकासखंड अंतर्गत लगरगवां, गुढुवा तथा रामपुर बघेलान विकासखंड अंतर्गत ग्राम बेला, बरती, मतहा और गाडा के वार्ड शामिल हैं।
मैहर जिले में आज निकलने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा का रुट चार्ट
मैहर जिले में 11 जनवरी 2024 को विकसित भारत संकल्प यात्रा विभिन्न विकासखंडों की ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेगी। जिनमें मैहर विकासखंड अंतर्गत देवरी, सढेरा, सलैया, अजवाइन, अमरपाटन विकासखंड अंतर्गत इटमाखजुरी, पाल तथा रामनगर विकासखंड अंतर्गत बेलहाई, मूर्तिहाई में विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार वाहन भ्रमण करेगा।