Thursday , May 16 2024
Breaking News

कोरोना योद्धाओं और प्रतिभावान बच्चों का राज्यमंत्री ने किया सम्मान

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ विन्ध्य विकास फोरम सतना द्वारा कोरोना योद्धाओं एवं गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आए सतना के 23 होनहार बच्चों का सम्मान अशोका पैलेस में रविवार को प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल के मुख्यातिथ्य एवं सांसद और विंध्य विकास फोरम के संरक्षक गणेश सिंह की अध्यक्षता में किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम में कलेक्टर अजय कटेसरिया, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, दैनिक भास्कर सतना के संचालक अजय अग्रवाल उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि चिकित्सकीय स्टाफ, सफाईकर्मियों, सामाजिक संगठनों सहित मैदानी अमले द्वारा कोरोना काल में देश-प्रदेश की जनता जनार्दन की सेवा में किया गया कार्य प्रशंसनीय है। सार्वजनिक मंच से किया गया सम्मान इन योद्धाओं का उत्साहवर्धन करता है। उन्होने विपरीत परिस्थितियों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कोरोना योद्धाओं के प्रति साधुवाद ज्ञापित किया। राज्यमंत्री श्री पटेल द्वारा गिनीज बुक में वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज करने वाले जिले के सभी प्रतिभावान बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

सतना सांसद एवं फोरम के संरक्षक गणेश सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा की कोरोनाकल में देश व प्रदेश की सरकार आम जनमानस की सेवा में तत्पर दिखी। सरकार व प्रशासन के साथ विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, संगठनों के कार्यकतार्ओं ने जिस प्रकार से करोना काल में आम जनमानस की मदद की वह अनुकरणीय है। मानवता की मिसाल को कायम करने का यदि कोई मौका है तो है कोरोना के संक्रमण के दौरान लोगों की मदद करने का है। प्रदेश सरकार की संजीदगी व मध्यप्रदेश के आम जनमानस के जागरूकता के चलते भले ही करोना का संक्रमण कम हुआ हो किंतु खत्म नहीं हुआ अत: सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

कोरोना महामारी मे किए गए सराहनीय कार्य हेतु एसडीएम रघुराजनगर पीएस त्रिपाठी, एसडीएम सिटी रघुराजनगर राजेश साही, एसडीएम मैहर सुरेश अग्रवाल, तहसीलदार मैहर मानवेंद्र सिंह, हितिका वासल , सीएसपी विजय प्रताप सिंह, थाना प्रभारी रेल्वे संतोष तिवारी, सिविल लाइन एसएम उपाध्याय, कोलगवां डीआर शर्मा, जिला अस्पताल के कोविड इंचार्ज डॉ प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ अमर सिंह, डॉ संतोष शर्मा, पैरा मेडिकल स्टाफ श्रीमती माया कुशवाहा, पूजा सिंह, उमा वर्मा, सत्येंद्र, नागेंद्र, नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी बृजेश मिश्रा, सफाईकर्मी रोहित बाल्मीक, नितेश बाल्मीक, राजेश बाल्मीक, देवीलाल आनंद, शैलेंद्र, एलडीएम पीसी वर्मा, प्रबंधक इंडियन बैंक उमरी ब्रांच योगेंद्र सिंह, प्रबंधक स्टेट बैंक आफ इंडिया सुशांत सौरभ, राजस्व निरीक्षक एस.पी. द्विवेदी, पटवारी बृजेश निगम, विजय बहादुर सिंह, मनोज बागरी, अनूप पांडे तथा वीरेंद्र पटेल, वैश्य महासम्मेलन वैश्य रसोई हरिओम गुप्ता, एडवोकेट सुरेश गुप्ता, यशपाल अग्रवाल, कैट से अशोक दौलतानी, पवन मलिक, चंद्रशेखर अग्रवाल, संदीप मंगल, सतना मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से मनोज शर्मा, संजय गुप्ता, अभिषेक जैन, इनरव्हील क्लब से श्रीमती नेहा अग्रवाल, श्रीमती श्वेता अग्रवाल, इनरव्हील क्लब उद्गम से श्रीमती अनुभा अग्रवाल, श्रीमती शिखा अग्रवाल, गौ सेवक संघ से संजय अग्रवाल, रवि गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद से सागर गुप्ता सौभाग्य केसरी, पंजाबी नवयुवक मंडल से राजदीप सिंह भाटिया, अंकुरण तरुण से श्रीमती सीमा अग्रवाल, श्रीमती सविता अग्रवाल, सौरभ त्रिपाठी, आशीष मंगलानी, श्रीमती डॉली चैरसिया, दुर्गेश चैरसिया, इंजी निशांत श्रीवास्तव, केशरवानी समाज से के.बी. गुप्ता, नत्थूलाल गुप्ता, अग्र अन्नपूर्णा समिति, लायंस क्लब एवं कई समाजसेवी संस्थाओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ती प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार कार्यक्रम में गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आए जिले के 23 होनहार बच्चे विशेषता सिंह, योगेश शर्मा, शिखर अग्रवाल, प्रांजल मिश्रा, देव वाधवानी, आशुतोष भारद्वाज, सचिन गुप्ता, अर्चित अग्रवाल, आद्रिका सिंह, सूर्यांश सिंह, स्वास्तिक अग्रवाल, श्रेय राठौर, शाश्वत सिंह, रक्षित तवानी, रुद्रांश देव सिंह, संस्कृति त्रिपाठी, अर्नव मोगिया, अनुषा पांडे, रोहन असरानी, ईशान आनंद, अर्चित जैन, जिया धामनानी, हर्ष कसौधन और कोच वैभव अग्रवाल को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन फोरम के संचालक डॉ दिनेश अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में फोरम के अध्यक्ष जय अग्रवाल, राजीव गुप्ता बबलू, अमित भावनानी, दिनेश अग्रवाल, गीतेश्वर सिंह पटेल, अखण्ड प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *