Friday , July 5 2024
Breaking News

तापमान में लगातार गिरावट जारी, जम्मू में मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज

श्रीनगर
 पारे में शनिवार को भी गिरावट जारी रही और जम्मू शहर में इस मौसम का सबसे कम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। घाटी में शीत लहर जारी है।

मौसम विभाग के बयान में कहा गया है कि शनिवार को श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 5.4, गुलमर्ग में माइनस 4.5 और पहलगाम में माइनस 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जम्मू शहर में 4.1 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई।

कटरा में न्यूनतम तापमान 5.6, बटोटे में 2.3, भद्रवाह में माइनस 0.3 और बनिहाल में माइनस 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

लद्दाख के लेह शहर में रात का सबसे कम तापमान माइनस 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कड़ाके की ठंड की 40 दिनों की लंबी अवधि जिसे 'चिल्लई कलां' कहा जाता है, 21 दिसंबर को शुरू हुई और 30 जनवरी को समाप्त होगी।

अब तक चिल्लई कलां बिना किसी बर्फबारी के सूखा रहा है।

अगर चिल्लई कलां के बचे हुए हिस्से में पर्याप्त बर्फबारी नहीं हुई तो यह कश्मीर के लिए बुरी खबर होगी।

इन 40 दिनों की लंबी अवधि के दौरान भारी बर्फबारी के कारण कश्मीर के ऊंचे इलाकों में सभी बारहमासी जल भंडार फिर से भर जाते हैं।

 

 

About rishi pandit

Check Also

शोध से चला पता, कोलकाता में कुल मौतों में से 7.3 प्रतिशत शॉर्ट-टर्म एयर पॉल्यूशन की वजह से होती है

कोलकाता एक शोध से यह बात सामने आई है कि कोलकाता में कुल मौतों में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *