Wednesday , July 3 2024
Breaking News

दुर्ग: पुलिस ने चार गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, 32 किलो नशीला पदार्थ किया बरामद

दुर्ग.

दुर्ग पुलिस ने चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 32 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने भी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सात लाख रुपए कीमत की कार, मोबाइल फोन और 3700 रुपए नगद भी जब्त किया है।

आरोपियों की पहचान रशमीता बाग(21),भारती कुलदीप (28),सुषमा सागरिया (33) और कार चालक दिनेश तांडी उर्फ राहुल के रूप में हुई है। वहीं, बिलासपुर जिले में पुलिस ने नाबालिग समेत चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 20 किलो गांजा भी बरामद किया गया है। एक तस्कर मध्यप्रदेश से गांजा बेचने आया था। इधर, पुलिस की सख्ती को देखकर ग्राहक मुखबिर बन गया और तस्कर के आने की सूचना पुलिस को दे दी। मामला सरकंडा और तोरवा थाना क्षेत्र का है। सरकंडा टीआई फैजूल शाह को जानकारी मिली कि बहतराई स्थित निखिल आश्रम के पास एक युवक गांजा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर मल्हार के वार्ड क्रमांक एक निवासी मन्नू लहरे (32) को बाइक (क्रमांक सीजी 10 एए 7409) के साथ पकड़ लिया। उसके पास रखे थैले की तलाशी लेने पर दो किलो 400 ग्राम गांजा मिला। वहीं, पुलिस ने राजकिशोर नगर के बजरंगबली मंदिर के पास ऋषि कपूर (26) निवासी बकरकुदा मस्तूरी को पकड़ लिया। उसके बैग से पुलिस को दो किलो 210 ग्राम गांजा मिला। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

About rishi pandit

Check Also

आईजी दीपक झा ने खैरागढ़ के थाना प्रभारी अनिल शर्मा को किया लाईन अटैच, जाने मामला

  राजनांदगांव अपने ही मातहत एक आरक्षक के साथ कथित मारपीट के मामले में दोषियों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *