Friday , July 5 2024
Breaking News

Satna: नगर पालिकाओं एवं पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का प्रशिक्षण संपन्न


मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 12 सितंबर को

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिए फोटो युक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का प्रशिक्षण मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जिले के सभी एसडीएम नीरज खरे, सुधीर बेक, एपी द्विवेदी, जितेन्द्र कुमार वर्मा सहित तहसीलदार/नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ. बीके गुप्ता ने बताया कि मतदाता सूची की अंतिम प्रकाशन 12 सितंबर 2024 को होगा। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदान केंद्रों का युक्ति-युक्तिकरण का प्रस्ताव तैयार कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को 4 जुलाई तक दिया जाएगा। फोटो युक्त प्रारूप मतदाता सूची का विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 19 जुलाई को किया जाएगा। प्रारूप मतदाता सूची पर दावे आपत्ति 19 जुलाई से 2 अगस्त तक लिए जाएंगे। प्राप्त दावे-आपत्तियों के निराकरण की अंतिम तिथि 9 अगस्त है। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 12 सितंबर 2024 को किया जाएगा। पूरी प्रक्रिया नियमानुसार निर्धारित समय में पूरी करने के निर्देश जारी किये गये है।

मैहर जिले के मुक्तिधाम और सोनवारी में किया गया पौधरोपण

जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत मैहर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड ने मैहर मुक्तिधाम और ग्राम पंचायत सोनवारी में आम, नीम, आंवला, कदम और जामुन का पौधारोपण किया गया। इस मौके पर सीएमओ लालजी, सीईओ प्रतिपाल बागरी, एंजी वनस्पति पाण्डेय, एई राहुल पटेल एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने पत्र लिखकर कलेक्टर को दी बधाई
लोकसभा निर्वाचन 2024 में सतना लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 09 का चुनाव विधिसम्यक, निर्विवाद, शांतिपूर्ण तरीके से सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने पर भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार ने कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा को पत्र लिखकर बधाई और शुभकामनाएं दी है।

श्रमिक पंजीयन तथा योजनाओं हेतु ई-केवाईसी कराना अनिवार्य

सहायक श्रमायुक्त द्वारा जानकारी दी गई है कि मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा संचालित समस्त योजनाओं मे पारदर्शिता हेतु निर्माण श्रमिक पंजीयन तथा योजनाओं के आवेदन के समय ई-केवाईसी तथा योजना अंतर्गत हितलाभ वितरण आधार आधारित भुगतान प्रक्रिया के माध्यम से किए जाने की व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई है।
पंजीकृत श्रमिक/हितग्राही की आधार ई-केवाईसी कराये जाने के पश्चात ही किसी भी योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा। पंजीकृत श्रमिक/हितग्राही के बैंक खाते का आधार से लिंक होना अनिवार्य है। हितग्राही को योजना अंतर्गत सहायता राशि का भुगतान सहायक श्रमायुक्त द्वारा ईपीओ जारी कर डिजीटल साईन के पश्चात ही हितग्राही के आधार लिंक बैंक खाते में प्राप्त होगा।

जिले में अब तक 96.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
जिले में इस वर्ष 1 जून से 2 जुलाई तक 96.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 200.5 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 97.9 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 60.9 मि.मी, बिरसिंहपुर में 90 मि.मी., रामपुर बाघेलान में 40 मि.मी., नागौद में 126.3 मि.मी., जसो (नागौद) में 39 मि.मी. एवं उचेहरा में 117 मि.मी. वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 891.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि में 90.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी।

About rishi pandit

Check Also

शोध से चला पता, कोलकाता में कुल मौतों में से 7.3 प्रतिशत शॉर्ट-टर्म एयर पॉल्यूशन की वजह से होती है

कोलकाता एक शोध से यह बात सामने आई है कि कोलकाता में कुल मौतों में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *