Monday , May 20 2024
Breaking News

मोहन सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज जबलपुर में होगी

जबलपुर

मप्र की मोहन सरकार की पहली औपचारिक कैबिनेट बैठक आज  जबलपुर में होगी। इसमें कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने सहित अन्य विभिन्न विभागों के प्रस्तावों पर निर्णय लिए जा सकते हैं। इसके साथ ही जबलपुर संभाग की कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा भी होगी। विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड विजय को लेकर जन आभार सभा भी प्रस्तावित की गई है।

पहली बैठक अधिकारियों के साथ की थी
डा.मोहन यादव ने मुख्यमंत्री बनने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक की थी। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सभी मंत्रियों के साथ मंत्रालय में बैठक की थी पर यह कैबिनेट बैठक नहीं थी। इसमें लोकसभा चुनाव की तैयारी, विकसित भारत संकल्प यात्रा सहित अन्य विषयों पर चर्चा की थी।

विभाग आवंटन के बाद पहली बैठक
मंत्रियों को विभाग आवंटित करने के बाद अब पहली कैबिनेट बैठक आज तीन जनवरी बुधवार को जबलपुर में आयोजित की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि इसमें पिछले दिनों तेंदूपत्ता श्रमिकों के पारिश्रमिक में वृद्धि, भोपाल के बीआरटीएस को तोड़ने संबंधी निर्णय के अनुसमर्थन, कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि सहित अन्य विषयों पर निर्णय लिए जा सकता है। बैठक में प्रस्तुत किए जाने वाले प्रस्ताव को लेकर निर्णय मंगलवार को होगा। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि कैबिनेट बैठक के अतिरिक्त जबलपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों की कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की स्थिति की समीक्षा के पहले जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी। इसके बाद जन आभार सभा भी प्रस्तावित की गई है।

कमल नाथ सरकार में भी हुई थी जबलपुर में कैबिनेट बैठक
कमल नाथ सरकार में भी जबलपुर में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई थी। इसमें शहर के विकास से जुड़े कई प्रस्तावों को मंजूरी मिली थी। बैठक बिजली विभाग के मुख्यालय शक्ति भवन में प्रस्तावित है। उधर, जन आभार सभा गैरिसन मैदान पर होगी।

नई सरकार के गंभीर होने का संकेत 
शहर में कैबिनेट बैठक का आयोजन विद्युत मंडल के बोर्ड रूम में होगा. इसके लिए तैयारियां जारी हैं. इससे पहले कमलनाथ सरकार ने भी शहर में कैबिनेट की बैठक की थी. संभवतः यही कारण है कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व भी इस बैठक और खासकर रानी दुर्गावती की स्मृतियों को सहेजने के लिए निर्देश दे रहा है, ताकि महाकौशल के महत्व को भी समझा जा सकेगा. इससे महाकोशल के आदिवासी इलाके को भी नई सरकार के गंभीर होने का संकेत जाएगा. प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि बैठक का एजेंडा जबलपुर संभाग के लॉ एंड आर्डर के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा है.

गैरिसन मैदान में जनसभा को करेंगे संबोधित 
बीजेपी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव 3 जनवरी को कैबिनेट की बैठक लेने के पहले जबलपुर के गैरिसन मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पार्टी द्वारा इसको विधानसभा चुनाव में जीत के बाद आभार रैली का नाम दिया जा रहा है. इसके अलावा सीएम यादव गोंडवाना रानी वीरांगना दुर्गावती की 500वीं जयंती वर्ष के कार्यक्रम का श्रीगणेश करेंगे. वे सुबह 10:30 बजे भंवरताल पार्क में स्थित रानी दुर्गावती के प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगे.

सीएम के कार्यक्रम

  • सुबह 10.30 बजे डुमना एयरपोर्ट आगमन
  • सुबह 10.50 बजे भंवरताल उद्यान में वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण
  • होटल कलचुरी में सुबह 11.15 बजे से दोपहर 12 तक कानून व्यवस्था की संभागीय समीक्षा बैठक एवं दोपहर 12 बजे से 1.45 बजे तक विकास कार्यों की संभागीय समीक्षा बैठक
  • दोपहर 2.45 बजे से जन आभार यात्रा
  • दोपहर 3.15 बजे से गैरिसन ग्राउंड में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम
  • शाम 4.15 बजे से गैरिसन ग्राउंड में स्थानीय कार्यकर्ताओं से चर्चा
  • शाम पांच बजे शक्ति भवन बोर्ड रूम में कैबिनेट की बैठक

 

About rishi pandit

Check Also

MP: कमलनाथ बोले- कांग्रेस का न्याय पत्र जनता का फिक्स डिपॉजिट, कई सालों तक मिलेगा रिटर्न

Madhya pradesh bhopal mp news kamal nath said congress s nyay patra is the fixed …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *