Saturday , July 5 2025
Breaking News

Satna: हड़ताल के दौरान आवश्यक सेवायें प्रभावित नहीं होनी चाहिए

प्रशासन के अधिकारियों ने ली मोटर ट्रांसपोर्ट एवं चालक संघों की बैठक

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में वाहन चालकों की प्रस्तावित हड़ताल के मद्देनजर आवश्यक सेवाएं प्रभावित नहीं होनी चाहिए, इसका ध्यान रखा जाए। अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट ऋषि पवार की अध्यक्षता में पुलिस कंट्रोल रूम में ट्रक ट्रांसपोर्ट यूनियन, मोटर ट्रांसपोर्ट, बस एसोसिएशन, ऑटो चालक संघ एवं टैक्सी ड्राइवर यूनियन के पदाधिकारियों के साथ पुलिस और प्रशासन की बैठक में इस आशय के निर्देश दिए गए। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह, सिटी एसडीएम नीरज खरे, एसडीएम रघुराजनगर ग्रामीण एसके गुप्ता, सीएसपी महेंद्र सिंह, सभी थानों के टीआई, आरटीओ संजय श्रीवास्तव सहित ट्रांसपोर्ट व्यवसायी एवं ड्राइवर यूनियन से कमलेश गौतम, अभिषेक जैन, सुनील जैन, संजय दुबे, राजेश सिंह गहरवार, शमसाद खान भी उपस्थित रहे।
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के आव्हान पर 3 जनवरी तक सांकेतिक हड़ताल के मद्देनजर पुलिस कंट्रोल रूम में बुलाई गई इमरजेंसी बैठक में बताया गया कि केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन कानून में संशोधन अभी प्रक्रियाधीन है। ट्रांसपोर्ट और ड्राइवर यूनियन की मांगे ज्ञापन और मेमोरेंडम के माध्यम से सरकार की ओर प्रेषित की जा रही है। अपर जिला दंडाधिकारी ने कहा कि विरोध और हड़ताल का एक संवैधानिक तरीका होता है। लेकिन आम नागरिकों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनी रहे और आवश्यक सेवाएं सुविधाजनक तरीके से जारी रहनी चाहिए। इसका विशेष ध्यान रखा जाए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह ने कहा कि हड़ताल के दौरान आवश्यक सेवाओं में कोई व्यवधान नहीं होना चाहिए। सड़कों पर जाम लगाकर या दबाव बनाकर स्वैच्छिक सेवाएं और अनिवार्य सेवाओं को रोके नहीं। उन्होंने कहा कि आमजन मानस को किसी भी प्रकार की कठिनाई या व्यवधान नहीं होना चाहिए।
बैठक में जिले की सभी ट्रक और यात्री बसों, ऑटो रिक्शा, टैक्सी ड्राइवरों से अपील की गई है कि वह अत्यावश्यक लोक परिवहन, सेवाएं, यात्रा सेवाएं, चिकित्सा सेवाएं, एंबुलेंस, दूध, फल, सब्जी, खाद्य सामग्री, पेट्रोल, डीजल की आपूर्ति सुचारू रूप से बनाए रखने प्रशासन का सहयोग करें। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अनुराग वर्मा ने जिले के सभी पेट्रोल पंप, डीजल पंप, संचालकों को तत्काल प्रभाव से अपने पंप पर पेट्रोल, डीजल का रिजर्व स्टाक रखने के निर्देश भी दिए हैं। इस मौके पर ट्रक एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन, मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, बस ऑपरेटर एवं ऑनर्स, ऑटो चालक संघ के प्रतिनिधियों ने भी अपनी बात बैठक में रखी।

हर लाभार्थी तक योजना का लाभ पहुंचा रही मोदी की गारंटी वाली गाड़ी- सांसद
सांसद ने पोंडी में गिनाई सरकार की उपलब्धियां


भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव और शहरों में पहुंचकर शासन की योजनाओं का प्रचार कर रही है। सतना जिले में मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के अनुक्रम में विभिन्न ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने शासन की योजनाओं से आमजनों को जागरुक किया। सांसद गणेश सिंह ने उचेहरा विकासखंड के ग्राम पोंड़ी में शामिल होकर उपस्थित जनसमुदाय को शासन की उपलब्धियों और योजनाओं से अवगत कराया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सांसद श्री सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ करोंड़ो लोगों तक पहुंचाया जा चुका है। मोदी सरकार की गारंटी वाली गाड़िया हर उस लाभार्थी को योजना का लाभ पहुंचा रही है, जो योजना का लाभ पाने का अधिकारी है। पूरा देश आज मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पा रहा है और मोदी की गारंटी वाले रथ का स्वागत हर इलाके में लाभार्थी बड़े उत्साह से कर रहे हैं। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्ष 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का सपना है। यह सपना सभी देशवासियों के सम्मिलित प्रयासों से पूरा होगा। सांसद श्री सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित जनों को विकसित भारत के निर्माण की शपथ दिलाई। उन्होने योजनाओं का लाभ पाने वाले हितग्राहियों को हितलाभ का भी वितरण किया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा में पात्र हितग्राही हो रहे लाभांवित
मैहर की विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुये सांसद और विधायक

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत केंद्र शासन की योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने मंगलवार को मैहर जिला अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में यात्रायें आयोजित हुईं। मैहर विकासखंड अंतर्गत नादन शिवा प्रसाद में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में सांसद गणेश सिंह और विधायक मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी ने शामिल होकर शासन की योजनाओं के बारे में बताया। सांसद श्री सिंह ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश शासन द्वारा शत-प्रतिशत लक्षित लाभार्थियों को विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभांवित करने के उद्देश्य विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है। जिसमें योजनाओं के लाभ से छूटे पात्र हितग्राहियों को पात्रतानुसार योजनाओं से लाभांवित करने का काम किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा सभी वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे योजनाओं को समझें और लाभ लेते हुए विकास की मुख्य धारा से जुड़ें। विधायक मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी ने कहा कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने से आमजन के जीवन में खुशहाली आई है और जीवन स्तर में सुधार आया है। जिन भी लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है, उन्हे चिन्हित करते हुये लाभान्वित करने का काम विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से किया जा रहा है। इस मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने योजनाओं का लाभ पाने वाले हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किये।

राज्यमंत्री कृष्णा गौर आज मैहर आयेंगी
प्रदेश की पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमंतु और अर्धघुमंतु कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्री प्रभारी) श्रीमती कृष्णा गौर 3 जनवरी को जबलपुर से प्रस्थान कर रात्रि 9ः30 बजे मैहर पहुंचेगी और रात्रि विश्राम करेंगी। निर्धारित कार्यक्रमानुसार राज्यमंत्री श्रीमती गौर 4 जनवरी को प्रातः मैहर मंदिर में मां शारदा देवी के दर्शन करेंगी और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगी। इसके उपरांत रात्रि 9ः18 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से भोपाल के लिये रवाना होंगी।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान खेतों में हुआ ड्रोन फ्लाई
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सोहावल विकासखंड के ग्राम नदना और डांडीटोला और मैहर विकासखंड में भटिगवां, नादन शारदा प्रसाद में तकनीकी सत्र के तहत ग्रामीणों के खेतों में उर्वरक और कीटनाशक के छिड़काव के लिये ड्रोन फ्लाई का प्रदर्शन किया गया। कृषि विभाग के अधिकारियों ने गांव के किसानों को लिक्विड यूरिया एवं कीटनाशकों के छिड़काव तथा ड्रोन संचालन के संबंध में जानकारी दी।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का आज का भ्रमण कार्यक्रम

सतना जिले में 3 जनवरी को विकसित भारत संकल्प यात्रा विभिन्न विकासखंडों के ग्राम पंचायत क्षेत्रों में भ्रमण करेगी। जिनमें नागौद विकासखंड अंतर्गत रमपुरा, कोनी, शहपुर, हरदुआकला, सोहावल विकासखंड अंतर्गत नचनौरा, बम्हरौला, मझगवां विकासखंड अंतर्गत बडेराकला, पगारकला, उचेहरा विकासखंड अंतर्गत धनेंह, भरहटा तथा रामपुर बघेलान विकासखंड अंतर्गत ग्राम तपा और खारी के वार्ड शामिल हैं।

मैहर जिले में आज निकलने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा का रुट चार्ट
मैहर जिले में 3 जनवरी 2024 को विकसित भारत संकल्प यात्रा विभिन्न विकासखंडों की ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेगी। जिनमें मैहर विकासखंड अंतर्गत रिगरा, दुबेही, कंचनपुर, जमताल, अमरपाटन विकासखंड अंतर्गत पैपखरा, मढ़ा तथा रामनगर विकासखंड अंतर्गत सगौनी और पदमी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार वाहन भ्रमण करेगा।


About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *