
सीधी, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शनिवार की दोपहर कोतवाली थाना क्षेत्र के शिवपुरवा में दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंपर ने एक आटो को जबर्दस्त ठोकर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
हादसे के संबंध में हासिल जानकारी के मुताबिक ऑटो सीधी से शिवपुरवा की तरफ जा रहा था। इस बीच सामने से आ रहे डंपर से ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में आटो सवार चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय मौके पर पहुंच गए। सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय व पुलिस अधीक्षक डॉ. रवींद्र वर्मा ने भी घटनास्थल पहुंच कर हालात का जायजा लिया। डंपर से टक्कर के बाद ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि डंपर की तेज गति होने की वजह से यह हादसा हुआ है।