Thursday , September 19 2024
Breaking News

दौसा : व्यापारी के घर में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जला, कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया

दौसा.

दौसा में सुंदरदास मार्ग पर शनिवार शाम करीब तीन बजे एक मकान में अचानक आग लग गई।मकान रामबाबू मेठी व्यापारी का है, जहां पटाखे सहित बच्चों के खाने-पीने के आइटम मौजूद थे। घर में अचानक आग लग गई, आग लगने की घटना के बारे में जानकारी लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। अचानक रामबाबू मेठी के मकान में आग लगते देख पड़ोसियों में अफरा-तफरी मच गई।

देखते-देखते मौके पर हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए। इधर, आगजनी की सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही दौसा नगर परिषद से एक दमकल मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक घर के अंदर लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ऐसे में एक दमकल से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इस दौरान अन्य दमकलों को भी मौके पर बुलाया गया, वहीं टैंकरों से पानी लाकर दमकलों में भरा गया।पड़ोसियों ने बताया ने कि घर में रामबाबू मेठी और श्याम मेठी दोनों भाइयों का परिवार रहता है। जो आज दौसा में ही भागवत कथा सुनने के लिए गया था। घर में आग लगने के दौरान घर में सिर्फ श्याम मेठी की पत्नी ममता, रामबाबू मेठी की बेटी मनीषा और मनीषा की दो महीने की बेटी मौजूद थी। लेकिन अचानक लगने की घटना के बाद आसपास रहने वाले लोगों ने घर में मौजूद सभी लोगों को घर से बाहर निकाल लिया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि होने से टल गई।

आगजनी की घटना के बाद चार दमकल मौके पर पहुंची। जहां दमकलों में पूरा पानी नहीं होने की वजह से दमकलों में पानी खत्म होने पर तीन पानी के टैंकरों की मदद से दमकलों में पानी डाला गया। ऐसे में करीब सवा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। इस दौरान मौके पर पहुंचे नगर परिषद कमिश्नर मोहर सिंह मीना ने बताया कि सुंदरदास मार्ग पर आगजनी की सूचना मिलते ही हमने मौके पर दमकलों को रवाना कर दिया था। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। इस दौरान सूचना मिलने पर डीएसपी कालूराम मीना, कोतवाली थाना प्रभारी, सदर थाना प्रभारी गौरव प्रधान पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

About rishi pandit

Check Also

राजस्थान की सात सीटों पर उपचुनाव की तैयारी बैठक आज, कांग्रेस के वॉर रूम में जुटी दावेदार

जयपुर. प्रदेश की 7 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनावों के लिए कांग्रेस ने अपने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *