Thursday , September 19 2024
Breaking News

राजस्थान पुलिस: तीन दिवसीय अभियान में 9994 बदमाश हुए गिरफ्तार, 116 प्रकरण दर्ज

जयपुर.

राजस्थान में सक्रिय अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए बुधवार से प्रदेश भर में चलाये गये तीन दिवसीय विशेष अभियान के तीसरे दिन 8639 पुलिस कर्मियों की 2301 टीमों ने अपराधियों के 7664 ठिकानों पर दबिश देकर समग्र रूप से 3426 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन की निगरानी में प्रदेश भर में यह कार्रवाई संचालित की गई।

उन्होंने बताया कि सभी रेंज आईजी ने समस्त कार्रवाई की मॉनिटरिंग की एवं स्थानीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फील्ड में पुलिस टीमों द्वारा कार्रवाई की गई। प्रदेश में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने इस तीन दिवसीय अभियान में कुल 9994 बदमाशों को गिरफ्तार कर कुल 116 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। शुक्रवार की कार्रवाई में 37 प्रकरण दर्ज किए गए है। तीन दिनों में 26117 पुलिस अधिकारियों और कार्मिकों की 6904 टीमों द्वारा अपराधियो के 22419 पर दबिश दी गई थी।

उदयपुर, कोटा और अजमेर रेंज रहे पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर
एडीजी एमएन ने बताया कि तीन दिवसीय अभियान के अंतर्गत कार्रवाई कर बदमाशों की धर पकड़ में उदयपुर, कोटा और अजमेर रेंज क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। अजमेर रेंज में समग्र रूप से 1299, कोटा रेंज में 1567, सीकर रेंज में 391, जोधपुर रेंज में 263, बीकानेर रेंज में 952, जयपुर रेंज में 972, पाली रेंज मे 570, भरतपुर रेंज में 799, बांसवाड़ा रेंज में 618, उदयपुर रेंज में 1790, जयपुर आयुक्तालय में 543 और जोधपुर आयुक्तालय में समग्र रूप से 230 आपराधिक तत्वों की गिरफ्तारी की गई है। एमएन ने बताया कि प्रदेश स्तर की इस कार्रवाई में सक्रिय आपराधिक गैंग के सदस्य तथा सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर्स के विरुद्ध कार्रवाई में 192 को गिरफ्तार किया गया। 1046 हिस्ट्रीशीटर/हार्डकोर और इनामी अपराधी, 5 साल में आर्म्स एक्ट/एनडीपीएस एक्ट और फायरिंग की घटनाओं में चालनशुदा अपराधियों में से निरोधात्मक कार्रवाई में 1431 अपराधी, 5 साल में आर्म्स एक्ट/एनडीपीएस एक्ट और फायरिंग की घटनाओं के दर्ज प्रकरणों में 74 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

बदमाशों को गिरफ्तार किया गया
उन्होंने बताया कि भूमाफिया, शराब माफिया व संपत्ति संबंधी अपराधों में चालान शुदा अपराधियों में से प्रकरणों में 259 को एवं भूमाफिया, शराब माफिया व संपत्ति संबंधी अपराधों में चालान शुदा अपराधियों में से निरोधात्मक कार्रवाई में 2949 को गिरफ्तार किया गया।एडीजी श्री एमएन ने बताया कि स्थाई वारंटी/ उद्घोषित अपराधी व 299 के प्रकरणों में 545 को गिरफ्तार किया गया। निरोधात्मक कार्रवाई में कुल 3022, प्रकरणों में कुल 1103 को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकार गतिविधियों में लिप्त कुल 9994 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

About rishi pandit

Check Also

राजस्थान की सात सीटों पर उपचुनाव की तैयारी बैठक आज, कांग्रेस के वॉर रूम में जुटी दावेदार

जयपुर. प्रदेश की 7 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनावों के लिए कांग्रेस ने अपने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *