Friday , May 17 2024
Breaking News

Satna: देवराजनगर में विकलांगता शिविर का आयोजन


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवराज नगर के सभागार में विकलांगता बचाव शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बीएमओ विनय कुमार रवि, मेडीकल आफीसर रितुराज सिंह, समस्त एनएमए तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा। शिविर में विशेष रूप से एसडीएम डॉ. आरती यादव मौजूद रहीं। इस दौरान कुष्ठ रोग से पीडि़त मरीजों को बताया गया कि हमारे समाज में लंबे समय तक कोढ़ की बीमारी को शाप या भगवान द्वारा दिया गया दंड माना जाता रहा है। लेकिन ऐसा नहीं है।

कुष्ठ रोग लाइफस्टाइल और पोषण की कमी से जुड़ी एक समस्या है। यह बीमारी उन लोगों पर जल्दी हावी हो जाती है, जिनके शरीर में पोषण की कमी होती है। इसलिए इससे डरने की आवश्यकता नहंी हैं जरूरत है समय पर ईलाज की।शिविर के दौरान मरीजों को दवाइयां,भोजन एवं गर्म कम्बल एसडीएम द्वारा वितरित किए गये।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई, सब्जी विक्रेता ने बाट से किया हमला, पुलिस लेट पहुंची

शहडोल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई की गई। सब्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *