नगर परिषद जैतवारा और चित्रकूट के कार्यक्रम में शामिल हुये सांसद


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से ग्राम पंचायत और शहरी वार्डों में मोदी सरकार की गारंटी वाले प्रचार वाहनों द्वारा सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रचार किया जा रहा है। शनिवार को नगर परिषद जैतवारा और चित्रकूट में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में सांसद गणेश सिंह ने शासन की योजनाओं की जानकारी आमजनों को दी। सांसद श्री सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य पात्रों और वंचितों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पहुँचाना है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने महिलाओं का जीवन धुंआमुक्त कर दिया है, उनका स्वास्थ्य स्तर भी बेहतर हुआ है। रसोई में उनके समय की बचत हुई है। ये समय वे रचनात्मक कार्यों मे लगा रही हैं। सांसद श्री सिंह ने कहा कि स्व-सहायता समूहों ने महिलाओं के जीवन में आर्थिक समृद्धि और आत्म निर्भरता प्रदान की है। आर्थिक समृद्धि से उनका स्वाभिमान और आत्मविश्वास बढ़ा है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जनता के कल्याण और सुखद भविष्य के लिये अनेक कल्याणकारी योजनायें चलाई जा रही हैं। जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आया है। सांसद श्री सिंह ने कहा कि वर्ष 2047 में आज़ादी की सौवीं वर्षगांठ तक भारत को विकसित बनाने के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करना हैं। प्रत्येक भारतीय को भारत देश को विश्व गुरु बनाने के लिए अपनी नई सोच और नए आइडिया से राष्ट्र विकास में भी योगदान देना होगा। इस अवसर पर सांसद गणेश सिंह ने उपस्थित जन समुदाय को विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ दिलाई। उन्होंने कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों को हितलाभ वितरण भी किया।
झाली और नैनाकोठी की यात्रा में शामिल हुईं विधायक रैगांव
विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन के क्रम में शनिवार को सोहावल विकासखंड अंतर्गत नैनाकोठी और झाली ग्राम में शासन की योजनाओं का प्रचार मोदी सरकार की गारंटी वाले प्रचार वाहन द्वारा किया गया। इस मौके पर विधायक रैगांव प्रतिमा बागरी ने शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणवासियों को दी। उन्होने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा हितग्राहियों तक योजनाओं की शत-प्रतिशत पहुंच गारंटी सुनिश्चित करने के लिये पहुंच रही है। यात्रा के दौरान केन्द्र और राज्य की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ के संबंध में लाभांवित हितग्राहियों के अनुभव सुनने का सुखद अनुभव भी मिल रहा है। जिससे पता चलता है कि शासन द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की बदौलत गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं के जीवन में सुधार आया है। इसके साथ ही समारोह में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से हितलाभ का वितरण किया। संकल्प यात्रा के दौरान मोदी की गारंटी प्रचार वाहन से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, जनधन योजना, अटल पेंशन योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में हितग्राहियों के आवेदन पत्र भरवाए गए। कार्यक्रम में उपस्थितजनों को विकसित भारत के निर्माण में सहभागी बनने की शपथ भी दिलाई गई। इसी प्रकार विकसित भारत संकल्प यात्रा विकासखंड नागौद, उचेहरा, रामपुर बघेलान की ग्राम पंचायतों में निकाली गई।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान खेतों में में हुआ ड्रोन फ्लाई
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान मझगवां विकासखंड के ग्राम झरी और ब्रम्हीपुर में तथा मैहर विकासखंड के भैसासुर और खेरवाकला में तकनीकी सत्र के तहत ग्रामीणों के खेतों में उर्वरक और कीटनाशक के छिड़काव के लिये ड्रोन फ्लाई का प्रदर्शन किया गया। आत्मा परियोजना संचालक राजेश त्रिपाठी ने गांव के किसानों की लिक्विड यूरिया एवं कीटनाशकों के छिड़काव तथा ड्रोन संचालन के संबंध में जानकारी दी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का आज का भ्रमण कार्यक्रम
सतना जिले में 24 दिसंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा विभिन्न विकासखंडों के ग्राम पंचायत क्षेत्रों में भ्रमण करेगी। जिनमें नागौद विकासखंड अंतर्गत चुनहा, कोडर, सोहावल विकासखंड अंतर्गत बरहना, गोरइया, मझगवां विकासखंड अंतर्गत पडरी, अर्जुनपुर, महतैन, पुतरीचुवां, उचेहरा विकासखंड अंतर्गत सेमरी, पथरौंधा तथा रामपुर बघेलान विकासखंड अंतर्गत ग्राम लौलाछ और थथौरा के वार्ड शामिल हैं।
मैहर जिले में आज निकलने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा का रुट चार्ट
सतना 23 दिसंबर 2023/मैहर जिले में 24 दिसंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा विभिन्न विकासखंडों के ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्रों का भ्रमण करेगी। जिनमें मैहर विकासखंड अंतर्गत नगर पालिका मैहर, बेरमा, कन्हवारा, अमरपाटन विकासखंड अंतर्गत पठरा, अमझर तथा रामनगर विकासखंड अंतर्गत सोहौला और देवरामोलहाई में विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार वाहन भ्रमण करेगा।