Saturday , May 3 2025
Breaking News

Satna: बच्चों को संता क्लाज बनाया तो बजरंगियों ने किया हंगामा


स्कूल प्रबंधन ने कहा, किसी को बाध्य नहीं किया था


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ क्रिसमस के दौर में स्कूलों में चल रहे आयोजनों के बीच बच्चों को संता क्लाज की वेशभूषा पहनाने को लेकर सतना में शुक्रवार को बवाल मच गया। बचपन प्ले स्कूल में प्रबंधन की इस कोशिश के बारे में बजरंगियों को पता चला तो वे हंगामा करने जा पहुंचे। हालांकि स्कूल प्रबंधन ने बाध्य करने वाली बात से इनकार किया है। शहर के भरहुत नगर स्थित बचपन प्ले स्कूल के बाहर शुक्रवार दोपहर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया। जबरदस्त नारेबाजी के बीच बजरंगियों ने पाश्चात्य सभ्यता को अपनाने के लिए बच्चों को बाध्य किए जाने पर नाराजगी जताई। उनका कहना था कि सभी लोग ईसाई धर्म को मानने वाले नहीं होते फिर क्यों बच्चों को क्रिसमस मनाने और संता क्लाज जैसी वेशभूषा धारण करने के लिए मजबूर किया जाता है।
सीएम के स्पष्ट निर्देश
उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद बचपन प्ले स्कूल में ऐसा किए जाने से प्रतीत होता है कि प्रबंधन को न तो कानून का भय है और न ही सीएम के आदेश की परवाह। दरअसल, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को खबर मिली थी कि बचपन प्ले स्कूल में बच्चों को संता क्लाज के कपड़े पहन कर वैसी ही वेशभूषा में आने को कहा गया है। खबर मिलते ही बजरंगी स्कूल पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे। इस मामले में स्कूल प्रबंधन का कहना है कि किसी को भी बाध्य नहीं किया गया था।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *