Monday , November 25 2024
Breaking News

Satna: नगर निगम की सभी 9 संजीवनी क्लीनिक स्वास्थ्य विभाग को स्थानांतरित


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक योजना के तहत सतना नगर निगम को स्वीकृत कुल 9 संजीवनी क्लीनिक के भवन समय-सीमा में तैयार किये जाकर स्वास्थ्य विभाग को हैंड-ओवर कर दिए गए हैं। इस आशय की जानकारी गुरुवार को कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न नगर निगम के कार्यों की समीक्षा बैठक में दी गई। इस मौके पर आयुक्त नगर निगम अभिषेक गहलोत, उपायुक्त भूपेंद्रदेव परमार सहित नगर निगम के अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री एवं योजना प्रभारी उपस्थित रहे।
नगर निगम की समीक्षा बैठक में बताया गया कि सतना नगर निगम को मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक योजना के तहत 25.25 लाख रुपए की लागत से 9 वार्डों में 9 संजीवनी क्लीनिक भवन निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए थे। जिनमें से 21.95 लाख रुपए प्रत्येक की लागत से सभी क्लीनिक भवन का निर्माण समय-सीमा में पूर्ण कर स्वास्थ्य विभाग को भवन हस्तांतरित कर दिए गए हैं। इनमें संजीवनी क्लीनिक उत्तरी पतेरी अमौधा तालाब के पास वर्ड नंबर-1, संजीवनी क्लीनिक जोन ऑफिस वार्ड नंबर 10, संजीवनी क्लीनिक सामुदायिक भवन के पास उत्तरी पतेरी वार्ड 22, संजीवनी क्लीनिक कामता टोला नजीराबाद वार्ड नंबर 35, संजीवनी क्लीनिक आंगनवाड़ी बगहा के पास वार्ड नंबर 3, संजीवनी क्लीनिक महादेवा रोड तिराहा वार्ड नंबर 30, संजीवनी क्लीनिक पानी की टंकी भरहुत नगर वार्ड नंबर 6, संजीवनी क्लीनिक कृपालपुर बाईपास मंदिर के पास वार्ड नंबर 18 और संजीवनी क्लीनिक बजरहा टोला वार्ड नंबर 41 शामिल है।
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने नगर निगम के कार्यों एवं संचालित योजनाओं प्रधानमंत्री आवास शहरी, अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राजस्व किराया, अन्य मदों की राजस्व वसूली, पेयजल, मुख्यमंत्री अधोसंरचना, कायाकल्प अभियान, लाडली बहना, पीएम स्वनिधि एवं नगर निगम की अन्य गतिविधियों की समीक्षा की।

रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

राज्य निर्वाचन द्वारा प्रदेश में सरपंच, पंच और नगरीय निकायों में वार्ड पार्षदों के लिये रिक्त पदों की पूर्ति करने उप निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सतना एवं मैहर जिला अंतर्गत त्रि-स्तरीय पंचायतों में रिक्त पंच, सरपंच पद तथा नगर परिषद रामनगर में रिक्त पार्षद पद के उप निर्वाचन के लिये नियुक्त रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग आफीसर्स को प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में नाम-निर्देशन पत्र की प्रस्तुति, संवीक्षा, प्रतीक आंवटन, मतदान दलों को सामग्री वितरण, वापसी, मतदान दिवस की व्यवस्था, मतगणना की प्रक्रिया एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा इत्यादि कार्य संपादित किये जाने के संबंध में जानकारी दी गई। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार, मास्टर ट्रेनर डॉ बीके गुप्ता एवं उप निर्वाचन के लिये नियुक्त रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित रहे।

कृषि विभाग के अधिकारी संस्थाओं में स्टाक उर्वरक का करेंगे भौतिक सत्यापन

उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास मनोज कश्यप ने बताया कि जिले में रबी सीजन की बोनी लगभग 80 प्रतिशत हो चुकी है। बोनी उपरांत फसलो की टॉप ड्रेसिंग के लिये सहकारी और निजी उर्वरक विक्रय केंद्रों में यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। साथ ही जिले की मांग के अनुरुप शासन स्तर से यूरिया की रैक प्रदाय की जा रही है।
उप संचालक श्री कश्यप ने बताया कि जिले के किसानों को यूरिया की खरीदी में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिये जिले के सभी विकासखंडों के उर्वरक निरीक्षकों और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को निजी और सहकारी संस्थाओं में उपलब्ध यूरिया की मात्रा का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होने बताया कि सत्यापनकर्ता दल द्वारा उर्वरक विक्रय केंद्रों का निरीक्षण किया जायेगा। निरीक्षण में यूरिया उर्वरक की अद्यतन भौतिक मात्रा का मिलान आईएफएमएस पोर्टल पर प्रदर्शित मात्रा से किया जायेगा। साथ ही उर्वरक विक्रय केंद्रों में उपलब्ध उर्वरक की मात्रा की जानकारी और निर्धारित मूल्य प्रदर्शित करने डिस्प्ले बोर्ड भी लगवाये जायेंगे। सत्यापनकर्ता दल के अधिकारी शासन के दिशा-निर्देशों के विपरीत उर्वरक का निर्धारित मूल्य से अधिक पर विक्रय करते पाये जाने पर संबंधित विक्रेता के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधानानुसार कार्यवाही भी प्रस्तावित किया जाना सुनिश्चित करेंगे। उप संचालक ने बताया कि यदि किसी भी माध्यम से किसान कल्याण एवं कृषि विकास कार्यालय को उर्वरक विक्रये क संबंध में शिकायत प्राप्त होती है तो इसकी संपूर्ण जवाबदेही संबंधित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी की होगी।

पंचायत उप चुनाव के लिए नामांकन आज से लिये जायेंगे

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतराज संस्थाओं में रिक्त पदों के निर्वाचन के लिए चुनाव कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। 22 दिसम्बर तक नामांकन होगा एवं 5 जनवरी को मतदान कराया जाएगा। जारी कार्यक्रम के अनुसार चुनाव की अधिसूचना का प्रकाशन 15 दिसम्बर को किया जाएगा। इसी दिन रिक्त पदों के आरक्षण की सूचना एवं मतदान केन्द्रों की भी सूची का प्रकाशन किया जाएगा। नामांकन पत्र 22 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 23 दिसम्बर को की जाएगी। उम्मीदवार 26 दिसम्बर को दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। नाम वापसी की समय सीमा पूरी होने के बाद उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव प्रतीक आवंटित किए जाएंगे। आवश्यक होने पर 5 जनवरी को सुबह 7 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक निर्धारित मतदान केन्द्रों में मतदान होगा। पंच पदों के मतों की गणना मतदान समाप्ति के बाद मतदान केन्द्र में होगी। शेष सभी पदों के निर्वाचन की मतगणना 9 जनवरी को प्रातः 8 बजे से विकासखण्ड मुख्यालय में की जाएगी। मतों का सारणीकरण करके विकासखण्ड स्तर पर 9 जनवरी को सरपंच तथा जनपद सदस्य और 11 जनवरी को पंच तथा जिला पंचायत सदस्य पदों के चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *