Tuesday , May 21 2024
Breaking News

प्रदेश में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर 21 सितंबर से खुलेंगे 9 वीं से 12 वीं तक के स्कूल

विद्यार्थियों के लिए यह होगा अनिवार्य

अभिभावकों की लिखित मंजूरी लेकर आएं।

मास्क और ग्लब्स पहनकर आएं।

अपने पास सैनिटाइजर और पानी की बोतल जरूर रखें।

मुख्य द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग कराकर अंदर प्रवेश करें।

विद्यार्थियों को बार-बार हाथ सैनिटाइज करने होंगे।

अभी बस सेवा नहीं मिलेगी।

प्रत्येक विद्यार्थी को दो गज की दूरी पर बैठना होगा।

खुलने से पहले पूरे स्कूल को सैनिटाइज करना होगा।

भोपाल। मध्य प्रदेश के सरकारी व निजी हाई व हायर सेकंडरी स्कूल 21 सितंबर से खुलेंगे। इसे लेकर केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा। शुक्रवार को स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बैठक में इस पर चर्चा की गई। स्कूलों में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पूरी तैयारी की जाएगी। हालांकि अभी कंटेनमेंट जोन में स्कूल नहीं खोले जाएंगे।जो स्कूल खुलेंगे उनमें प्रार्थना सभा और खेलकूद की गतिविधियां नहीं होंगी। विद्यार्थी अभिभावकों की अनुमति से स्कूल आएंगे और शपथ पत्र भी जमा करना होगा।

पाठ्यक्रम का नहीं हुआ निर्धारण

इस सत्र में देरी से स्कूल खुलने के कारण विभाग 9वीं से 12वीं तक 30 फीसद पाठ्यक्रम कम कर करेगा, लेकिन अब तक मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल के विद्यालयों के लिए पाठ्यक्रम का निर्धारण नहीं हो पाया है। वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) के विद्यालयों में जुलाई से ही 30 फीसद पाठ्यक्रम कम कर ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है।

About rishi pandit

Check Also

MP: मतगणना से पहले कांग्रेस उम्मीदवारों को एक्सेल शीट तैयार करने के निर्देश, काउंटिंग को लेकर सतर्कता

Madhya pradesh bhopal mp congress instructions to congress candidates prepare excel sheet before counting of …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *