Tuesday , January 28 2025
Breaking News

MP: भेड़िये से लड़ी महिला से CM ने वीडियो संवाद कर जाना हालचाल, एयर एंबुलेंस से भोपाल बुलाकर इलाज का आश्वासन

  1. खेत में काम कर रही दो महिलाओं पर भेड़िये ने किया था हमला
  2. आधे घंटे तक जूझती रही थीं महिलाएं,भेड़िये को कर दिया था पस्त
  3. सीएम ने महिलाओं की बहादुरी को सराहा, बोले- हमें आप पर गर्व

भोपाल। छिंदवाड़ा के खकरा चौरई गांव में खेत में काम कर रही दो महिलाओं पर विगत शुक्रवार सुबह भेड़िए ने हमला कर दिया था। दोनों महिलाएं करीब आधे घंटे तक भेड़िए से लड़ती रहीं। इस दौरान एक महिला ने पास ही में रखे फावड़े से भेड़िए के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई थी।

भेड़िये से हुई उस भिड़ंत में दोनों महिलाएं भी घायल हो गई थीं, जिनका फिलहाल अस्पताल में उपचार चल रहा है। बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मोबाइल से वीडियो कॉल पर संवाद कर घायल बुजुर्ग महिला भुजलो बाई का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने उन्हें एयर एंबुलेंस से भोपाल बुलवाकर बेहतर इलाज कराने का आश्वासन भी दिया।

तबीयत के बारे में पूछा

सीएम ने घायल महिला भुजलो बाई डेहरिया से पूछा, आपकी तबीयत कैसी है ? तो उन्होंने कहा तबीयत ठीक नहीं हैं। ये सुनकर सीएम ने महिला से कहा- मैंने कलेक्टर से कहा है, अभी वह आपसे मिलने आएंगे। एसपी-कलेक्टर डॉक्टर से भी बात करेंगे और अगर वहां आपकी तबीयत ठीक नहीं है तो हम आपको भोपाल बुलवा लेंगे, ताकि आपका अच्छा इलाज हो जाए।सीएम ने पीड़ित महिला को सांत्वना देते हुए कहा कि आप बहुत बहादुर महिला हैं। आप मप्र की शान हैं। आप पर मध्य प्रदेश को गर्व होना चाहिए। अगर जरूरत लगेगी तो हम आपको एयर एंबुलेंस से बुलाएंगे और भोपाल में और अच्छा इलाज कराएंगे। आप किसी तरह की चिंता मत करना। यह बहुत बढ़िया काम है। आपने अपनी वीरता का परिचय अच्छे ढंग से दिया है।

आर्थिक मदद भी देंगे

सीएम ने पूछा कि जो लोग आपके साथ थे, उनकी छुट्टी हो गई? महिला ने कहा- हां, उनकी छुट्टी हो गई। फिर सीएम ने कहा- अच्छा, ठीक है…उनसे कहो, अगर उन्हें दिखाना है, उनको भी दिखवा देंगे। और आपको भी दिखवा देंगे। आप जिस बहादुरी से लड़े हो तो मैं आपके लिए एक लाख रुपए भी मंजूर कर रहा हूं। अपने बैंक की पासबुक ले आना, उसमें एक लाख रुपए डाल देंगे। आपको वन विभाग से जो मदद मिलेगी, उसके अलावा मेरे अपने फंड से भी एक लाख रुपए मिलेंगे।

बहादुरी को सराहा

सीएम ने वीडियो संवाद में आगे कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि हमारी बहादुर बहनें डटकर बहादुरी से लड़ती हैं तो ये अच्छी बात है। इससे दूसरों को भी प्रेरणा मिलेगी। क्या नाम है? भुजलो बाई डेहरिया। और ये साथ में कौन-कौन है जो आपकी सेवा कौन कर रहे हैं। महिला ने कहा- मेरे साथ बेटा-बहू हैं। बेटे का नाम राम कुमार है।

बेटे को रोजगार दिलाने मदद का आश्वासन

सीएम ने कहा कि बेटा-बहू आपकी अच्छी सेवा कर रहे हैं, आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं और राम कुमार को भी कोई काम कराना हो तो बताना, हम मदद करेंगे। मैंने अखबार में पढ़ा और देखकर अच्छा लगा कि भेड़िए से बहादुरी से लड़ीं और उसने आक्रमण किया तो उसे बहादुरी से लड़ते हुए मार दिया। बल्कि अपनी जान भी बचाई। मैंने तो कहा कि आपके यहां एयर एंबुलेंस आएगी। और दो-चार दिन बाद मां को वापस ले जाना। मेरी मां समान हैं, उनकी पूरी चिंता हम करेंगे।

भेड़िये से आधे घंटे तक किया था मुकाबला

गौरतलब है कि छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा रेंज में सिंगोड़ी के पास खकरा चौरई गांव के नजदीक विगत शुक्रवार को भेड़िए खेत में काम कर रही दो महिलाओं पर भेड़िये ने हमला कर दिया था। दोनों महिलाएं आधा घंटा तक भेड़िये का मुकाबला करती रहीं। इसी दौरान एक महिला ने फावड़े से भेड़िये पर प्रहार कर उसे पस्त कर दिया था, जिसकी बात में मौत हो गई थी। भेड़िये से हुई भिडंत में दोनों महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से एक महिला दुर्गाबाई की अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है।

About rishi pandit

Check Also

जन अभियान परिषद द्वारा परामर्शदाताओं के दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

अनूपपुर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट के संयुक्त तत्वाधान में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *