Saturday , May 3 2025
Breaking News

रोहित शर्मा को पता ही नहीं चला कि बीसीसीआई ने असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को ही उनके पद से हटा दिया

नई दिल्ली
भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को पता ही नहीं चला कि बीसीसीआई ने असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को ही उनके पद से हटा दिया। गौतम गंभीर जब टीम इंडिया के हेड कोच बने थे तो उन्होंने ही असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को अपने साथ रखने की जिद पकड़ी थी। वहीं, जब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम 3-1 से हारी तो उन पर गाज गिर गई और उनको कोचिंग स्टाफ से बर्खास्त कर दिया गया। कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में बिजी रह गए और बोर्ड ने इतना बड़ा फैसला ले लिया।

रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में खराब दौर से गुजर रहे थे। अभिषेक नायर ने निजी तौर पर रोहित शर्मा को कोचिंग दी और वे खराब दौर से बाहर निकले। उन्होंने सीएसके के खिलाफ 45 गेंदों में नाबाद 76 रनों की पारी खेली। इसके बाद उन्होंने अभिषेक नायर को इंस्टा पोस्ट पर धन्यवाद भी कहा। हालांकि, 8 महीने तक भारतीय टीम के साथ रहे अभिषेक नायर को बीसीसीआई ने फट से कोचिंग स्टाफ से निकाल दिया। इसकी जानकारी रोहित शर्मा के साथ भी बोर्ड ने शेयर नहीं की।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अभिषेक नायर को हटाने से पहले बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को विश्वास में नहीं लिया। यहां गौर करने वाली बात यह है कि जब अभिषेक नायर की नियुक्ति हुई थी तो भारतीय कप्तान से सलाह ली गई थी। रिपोर्ट में आगे दावा किया गया कि रोहित की पोस्ट से साफ पता चलता है कि नायर को हटाने के मामले में भारतीय टीम प्रबंधन के सभी सदस्य एकमत नहीं हैं। रिपोर्ट में कहा गया, "भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ में अभिषेक की एंट्री रोहित की सहमति से हुई थी, लेकिन उन्हें हटाने से पहले रोहित से सलाह नहीं ली गई।"

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 1-3 से हार के बाद समीक्षा बैठक हुई थी। हालांकि, उस समय कोचिंग स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी नजदीक थी। चूंकि भारतीय टीम फिलहाल आईपीएल के कारण कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल रही है, इसलिए बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते कोचिंग स्टाफ पर ऐक्शन लिया। अभिषेक नायर के अलावा फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देशाई को भी बाहर किया गया, जिनका तीन साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है। अभिषेक नायर आईपीएल 2025 के बीच केकेआर से जुड़ गए हैं।

About rishi pandit

Check Also

गुजरात टाइटंस वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद का आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा घमाशान, जाने कैसा रहेगा मिजाज

नई दिल्ली गुजरात टाइटंस वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद IPL 2025 का 51वां मैच आज यानी शुक्रवार, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *