Saturday , June 29 2024
Breaking News

CM धामी ने उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आए उद्योगपतियों के प्रतिनिधियों से की मुलाकात

देहरादून
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड ग्लोबल इनवेस्टर समिट 2023 की पूर्व संध्या पर अपने आवास में समिट में आए हुए इन्वेस्टर्स के प्रतिनिधियों से भेंट की। उन्होंने उद्योग जगत से जुडे प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा इस बार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की थीम ‘‘पीस टू प्रोस्पेरिटी‘' को रखा गया है।
 
राज्य सरकार द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सभी तैयारी पूरी हो चुकी हैं। सरकार द्वारा उत्तराखंड को निवेश की नई डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ढाई लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसमें निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण कर लिया गया है।

वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त उद्योग समूहों के साथ एमओयू साइन किए जाने का कार्य गतिमान है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार निवेश के माध्यम से राज्य में रोजगार सृजन एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन ही 44000 करोड़ रुपए की ग्राउंडिंग प्रदेश की आर्थिक गति को और रफ्तार देगी। यह पहला मौका होगा, जब पहले इतने बड़े स्तर पर प्रोजेक्ट की ग्राउंडिंग शुरू की जा रही हो।

About rishi pandit

Check Also

NEET-UG Paper Leak: नीट पेपर लीक केस में CBI की बड़ी कार्रवाई, हजारीबाग से स्कूल प्रिंसिपल समेत तीन गिरफ्तार

नीट पेपर लीक की जांच सीबीआई के पासमनीष पर अभ्यर्थियों को आंसर रटवाने का आरोपछह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *