Friday , November 29 2024
Breaking News

‘हेलो’ नहीं बोलिए ‘जय श्रीराम’, ट्रस्ट की अनूठी पहल… हिंदी-गुजराती समेत कई भाषाओं के विशेषज्ञ काम पर लगे

अयोध्या
अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी अंतिम चरण में है। उत्सव में आमंत्रित किए गए अतिथियों से संवाद करने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने हिंदी, गुजराती, अंग्रेजी सहित कई अन्य भाषाओं के ज्ञाताओं की टीम तैनात की है।

ईमेल या व्हाट्सएप से मांगा जा रहा विवरण
अतिथियों से वार्ता का क्रम शुरू हो गया है। सभी से 20 जनवरी को दिन में या फिर 21 जनवरी की सुबह तक हर हाल में पहुंचने का आग्रह किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सभी अतिथियों से उनकी यात्रा का विवरण मांगा जा रहा है।  अतिथि इसे ईमेल या व्हाट्सएप पर भेजेंगे। इस आधार पर उनकी आवासीय व भोजन व्यवस्था का प्रबंध किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा के दिन इन सभी को सुबह 10 बजे ही राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचना होगा।

300-500 अतिथियों से बातचीत करेंगे एक विशेषज्ञ
ट्रस्ट ने उत्तर भारतीय अतिथियों से वार्ता के लिए तकरीबन सात से आठ हिंदी भाषी विशेषज्ञों को तैनात किया है। पूर्वोत्तर और देश के दक्षिणी हिस्से से आमंत्रित अतिथियों से वार्ता के लिए अंग्रेजी भाषा के विशेषज्ञ भी हैं। किसी विशेषज्ञ को 300 तो किसी को 500 अतिथियों से बातचीत के लिए सूची दी गई है। इसमें देश के प्रतिष्ठित संत, महंत, खिलाड़ी, फिल्म स्टार, विज्ञानी, लेखक, कवि एवं कलाविद् हैं। ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जन्मभूमि परिसर में आठ हजार कुर्सियां लगाई जाएंगी।

जय श्रीराम के अभिवादन से प्रारंभ होता संवाद
अतिथियों को फोन करने के बाद यहां से विशेषज्ञ जय श्रीराम के साथ वार्ता का क्रम शुरू करते हैं। अतिथियों को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम बताते हैं। वार्ता के क्रम में फोन पर सिर्फ 30 प्रतिशत अतिथियों से बात हो सकी है। यह क्रम दो से तीन दिन तक चलेगा।

एक करोड़ रुपये दान देने वाले भी विशेष अतिथि
मंदिर निर्माण में एक करोड़ रुपये से ऊपर का दान देने वालों को भी आमंत्रित किया गया है। इन्हें भी फोन किया गया। सभी को यहां आवासीय व्यवस्था ट्रस्ट उपलब्ध करायेगा। एक आमंत्रण पत्र पर एक ही अतिथि को व्यवस्था उपलब्ध करायी जाएगी। 21 जनवरी को दोपहर से रामनगरी की सुरक्षा बेहद की सख्त हो जाएगी।

50 देशों से प्रतिनिधि प्राण प्रतिष्ठा में करेंगे प्रतिभाग
प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में विदेश के विशिष्टजन प्रतिभाग करेंगे। इन सभी का स्वागत करने के लिए लखनऊ को बेस कैंप बनाया गया है। इन सभी से समन्वय के लिए संघ की योजना से विदेश में कार्य कर चुके एक पदाधिकारी को लगाया गया है, जो इनके अयोध्या पहुंचने तक की चिंता करेंगे। प्राण प्रतिष्ठा समिति में आवास व्यवस्था से जुड़े एक पदाधिकारी ने बताया कि इसमें 50 देशों से एक-एक प्रतिनिधि यहां आएंगे।

About rishi pandit

Check Also

वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा- दिल्ली-NCR में लागू रहेंगी GRAP-4 की पाबंदियां

नई दिल्ली वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *