Saturday , May 3 2025
Breaking News

Satna: विजयी होने के बाद सुकून भरी हुई सुबह, मेल मुलाकात का दौर शुरू


नवनिर्वाचित विधायकों के आवास पहुंचे समर्थक, मनाया जश्न


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद विजय श्री हासिल करने वाले प्रत्याशियों की सुबह भारी सुकुन भरी रही। सोमवार को इन माननीयों की सुबह लोगों की मेल मुलाकात से शुरू हुई, जहां रविवार को सातों विधानसभा के परिणाम देर तक आने के चलते जीते प्रत्याशियों का जुलूस नही निकल सका उनका जुलूस सोमवार को निकला। सतना विधानसभा सीट पर सिद्धार्थ कुशवाहा डब्बू के लगातार दूसरी बार विधायक निर्वाचित होने पर समर्थकों ने शहर में विजय जुलूस निकाला और इस बड़ी जीत का खूब जश्न मनाया। पहले तीन बार के विधायक शंकरलाल तिवारी और अब चार बार के सांसद गणेश सिंह को सतना विधानसभा के चुनावी मुकाबले में शिकस्त देने वाले कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाहा की जीत का जश्न शहर की सड़कों पर नजर आया। मतगणना के रुझान आना शुरू होने के साथ ही समर्थकों की भीड़ मतगणना केंद्र के बाहर जमा होने लगी थी। मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने और निर्वाचन प्रमाण पत्र में हो रही देरी के बीच बाहर खड़े होकर शोरगुल करते रहे समर्थक सिद्धार्थ को देखते ही उत्साहित हो गए और नारेबाजी करने लगे। डीजे,ढोल-नगाड़े, बैंड-आतिशबाजी का इंतजाम पहले ही कर रखा गया था। सिद्धार्थ पहले वहां मौजूद समर्थकों से गले मिले, धन्यवाद दिया और फिर खुले वाहन में चढ़कर समर्थकों के हुजूम के साथ शहर की सड़कों पर निकल पड़े। हाथों में कांग्रेस के झंडे लिए समर्थक डीजे के गीतों पर झूमते-नाचते,नारेबाजी करते चल रहे थे। जगह जगह लोगों ने नवनिर्वाचित विधायक का स्वागत किया। विधायक ने भी स्नेह-सहयोग के लिए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
जीत सहयोगियों-कार्यकर्ताओं को समर्पित
सिद्धार्थ ने दूसरी बार सतना सीट पर मिली बड़ी जीत को अपने साथियों-सहयोगियों और पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं को समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि सब ने मिलकर मेहनत की,अपनी पूरी ताकत झोंकी,ये परिणाम उसी का फल है। चार बार के सांसद को चुनाव में हराने की बात पर सिद्धार्थ ने कहा कि जब हम जानने-समझने लायक हुए तब भी वो सांसद थे लेकिन कभी आमने-सामने आने का अवसर नहीं आया था। इस बार जब मौका आया तो नतीजा सब के सामने है। उन्होंने कहा कि सतना का इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट और यहां शिक्षा-स्वास्थ्य समेत उन तमाम सुख सुविधाओं का इंतजाम उनकी प्राथमिकता होगा जिनके लिए सतना के लोगों को अन्य शहरों-राज्यों और आश्रित रहना पड़ता है।
लड्डुओं से तौली गई प्रतिमा
रैगांव विधानसभा से प्रचंड मतों से जीत हासिल करने वाली भाजपा की प्रतिमा बागरी का रैगांव क्षेत्र में भव्य स्वागत किया गया। यहां प्रतिमा को लड्डुओं से तौला गया। इसके साथ ही दूसरे दिन प्रतिमा सोमवार को जब क्षेत्र में पहुंची तो उनका समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
खुली जिप्सी से निकले विक्की और श्रीकांत
मैहर व रामपुर बाघेलान से जीत हासिल करने वाले भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत चतुर्वेदी व विक्रम सिंह का विजय जुलूस दूसरे दिन सोमवार को क्षेत्र में निकला, वे खुली जिप्सी में सवार होकर मैहर वासियों का आभार प्रकट करते हुए उनके दिए गए सम्मान को पाकर गदगद हुए। श्री सिंह के साथ उनकी धर्मपत्नी भी साथ में मौजूद रहीं।
स्थानीय निवास से हुई सुरेन्द्र की शुरूआत
चित्रकूट से कांग्रेस के विधायक नीलांशु चतुर्वेदी को शिकस्त देते हुए भाजपा के प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह गहरवार ने यहां भाजपा को दोबारा सीट दिलाई है। लिहाजा उनकी सुबह स्थानीय निवास भरहुत नगर से हुई, सुबह से ही उनके समर्थक भारी संख्या में उनके आवास पर पहुंच कर मेल मुलाकात करते रहे। साथ ही उन्हे शुभकांमनांए प्रेषित करते रहे।
घर मे उमड़ा जन सैलाब
अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र से राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल को शिकस्त देने वाले कांग्रेस के डां राजेन्द्र सिंह की जीत के बाद की सुबह बेहद खुशनुमा रही। सुबह होते ही उनके अमरपाटन आवास में समर्थकों का हूजूम पहुंचा और फूल, माला से स्वागत कर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामंनाए प्रेषित की। इस दौरान डां सिंह ने कहा कि यह जीत आप सभी के प्यार और स्नेह और अमरपाटन के एक-एक आम नागरिक की जीत है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *